![छत्तीसगढ़ में किसान बने राहुल गांधी, रायपुर के कठिया गांव में की धनकटनी, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/14ce2f80-b139-4fb1-995a-7dc37e52c5f9/chhattisgarh_congress_rahul_gandhi_paddy_field_farmers_cg_election_2023_kab_hai.jpg)
छत्तीसगढ़ में ट्रेन की यात्रा करने के बाद राहुल गांधी ने अब खेत में जाकर धनकटनी की है. जी हां, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रविवार (29 अक्टूबर) को किसान रूप दिखा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत जैसे दिग्गज नेता उनके साथ थे.
![छत्तीसगढ़ में किसान बने राहुल गांधी, रायपुर के कठिया गांव में की धनकटनी, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/308eae84-c115-4c13-acef-58e58b9c449a/chhattisgarh_congress_rahul_gandhi_paddy_field_farmers_cg_election_2023_kab_hain_news.jpg)
कांग्रेस पार्टी ने एक्स (ट्विटर) पर राहुल गांधी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें लिखा है, ‘आज छत्तीसगढ़ में किसानों के बीच पहुंचे जननायक राहुल गांधी.’ कांग्रेस ने आगे लिखा कि किसानों संग कांग्रेस का रिश्ता बेहद पुराना और मजबूत रहा है, जो समय के साथ और गहरा होता जा रहा है.
![छत्तीसगढ़ में किसान बने राहुल गांधी, रायपुर के कठिया गांव में की धनकटनी, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/39c7c967-a04d-4613-8815-ea35b4cf5b55/chhattisgarh_congress_rahul_gandhi_paddy_field_farmers_cg_election_2023_kab_hain_news_today.jpg)
कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा है कि इसी परंपरा के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार हर मोड़ पर किसानों का साथ निभा रही है. उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत कर रही है.
![छत्तीसगढ़ में किसान बने राहुल गांधी, रायपुर के कठिया गांव में की धनकटनी, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d39f9980-23be-4825-849e-006b73b8145f/chhattisgarh_congress_rahul_gandhi_paddy_field_farmers_cg_election_2023_kab_hai__1_.jpg)
राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए पांच सबसे बेहतरीन काम भी गिनाए गए हैं. कहा है कि कांग्रेस पार्टी की वजह से छत्तीसगढ़ के किसान भारत में सबसे खुशहाल हैं.
![छत्तीसगढ़ में किसान बने राहुल गांधी, रायपुर के कठिया गांव में की धनकटनी, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/844920cd-7089-43b3-a5e2-804a694071d8/chhattisgarh_congress_rahul_gandhi_paddy_field_farmers_cg_election_2023_kab_hai_today_news.jpg)
ट्विटर पर जो उपलब्धियां गिनाई गईं हैं, उसमें कहा गया है कि धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,640 रुपए प्रति क्विंटल दिया. 26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपए की इनपुट सब्सिडी दी.
![छत्तीसगढ़ में किसान बने राहुल गांधी, रायपुर के कठिया गांव में की धनकटनी, देखें Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f93c4da4-a1ba-4640-9511-c19d2a1ff9cf/chhattisgarh_congress_rahul_gandhi_paddy_field_farmers_cg_election_2023_kab_hai_today_news_in_hindi.jpg)
19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया. बिजली का बिल आधा किया और पांच लाख कृषि मजदूरों को 7,000 रुपए प्रति वर्ष दिए.
![छत्तीसगढ़ में किसान बने राहुल गांधी, रायपुर के कठिया गांव में की धनकटनी, देखें Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0d082e1e-4fdb-4923-b2bd-60876da18704/chhattisgarh_congress_rahul_gandhi_paddy_field_farmers_cg_election_2023_kab_hai_today_news_hindi.jpg)
राहुल गांधी ने कहा है कि इस मॉडल को हम पूरे भारत में दोहराएंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास कठिया गांव में किसानों के बीच गए और उनके साथ धनकटनी की. खेत में काम कर रहे श्रमिकों के साथ उन्होंने कुछ देर तक बातचीत भी की.