![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a3c65700-43ce-4aa3-a431-d0d25742b0ba/28101_ap10_28_2023_000233a.jpg)
बीते 22 दिनों से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. हमास के लड़ाके इजराइल की जमीन पर रॉकेट से हमला कर रहे हैं तो इजराइली बारूद गाजा पट्टी पर बड़ी-बड़ी इमारतों को जमींदोज कर रही है. दोनों के बीच छिड़ी जंग में दोनों तरफ से लोग मारे जा रहे हैं. इजरायली सेना की ओर से हुए हमले में अब तक 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमास के हमले में इजराइल के करीब 1400 लोगों की मौत हुई है.
![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/069b5a9c-f0a1-4f44-97e8-6338e464386a/bull_1.jpg)
इधर, इजराइली सेना ने गाजा पर हमले के साथ-साथ बुलडोजर से भी कार्रवाई की. इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के रामल्ला में बिना अनुमति बनाए जा रहे अल जलाजौन शरणार्थी शिविर में बंदी बाजेस नखलेह के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की. इजराइली सेना ने कहा कि कि बिल्डिंग परमिट नहीं होने के कारण रामल्ला के उत्तर में अल-जलाजोन शिविर में बाजीस नखला के घर को गिराया गया.
![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b1a9bde4-6bde-4b5d-8dd9-683f07ac44fb/28101_ap10_28_2023_000093b.jpg)
बता दें, आतंकियों की तलाश में इजराइल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. IDF ने शनिवार को बताया कि सेना ने बमबारी कर हमास के कुछ कमांडर को मार गिराया है. इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के उस कमांडरों को मार गिराया है जिसने 7 अक्टूबर को घुसपैठ करने वाले आतंकियों का नेतृत्व किया था. सेना ने कहा है कि असेम अबू रकाबा को मार गिराया गया है.
![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ce4dfdc6-cd07-403a-8b9f-60dbe998e91e/28101_ap10_28_2023_000094b.jpg)
इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यम बंद कर दिए हैं, जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में तथा बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है. वहीं, गाजा पट्टी पर इजराइल का हमला भी तेज होता जा रहा है. इजराइली सेना हवाई हमलों के साथ-साथ जमीनी हमले भी तेज कर दी है. इजराइल की सेना ने कहा कि वह क्षेत्र में जमीनी अभियान व्यापक रूप से शुरू कर रही है.
![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/fb190999-e92d-4420-a309-de62f979ecd4/28101_ap10_28_2023_000232b__1_.jpg)
वहीं, इजराइल के हवाई हमलों के कारण हुए विस्फोट से गाजा सिटी के आसमान में लगातार चमक दिखाई देती रही. फलस्तीन के टेलीकॉम प्रदाता पालटेल के मुताबिक बमबारी के कारण गाजा में इंटरनेट, सेल्युलर और लैंडलाइन सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित हो गई है.
![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f28dfe81-bfc9-4eec-bbe4-fe5e21dace11/28101_ap10_28_2023_000233a.jpg)
इधर, इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगारी ने कहा है कि गाजा में इजराइली सेना जमीनी हमला भी तेज करती जा रही है. सेना गाजा पट्टी में दाखिल होकर हमास के लड़ाकों पर हमला कर रही है. हमास के मीडिया केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इजराइली बलों के साथ रातभर तेज संघर्ष जारी रहा, जिसमें सीमा पर तारबंदी के पास के कई स्थानों पर टैंक से हमले शामिल हैं.
![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/72c3a275-0c57-481b-a476-d51436b260c6/28101_ap10_28_2023_000232b.jpg)
गाजा बॉर्डर पर इजराइल की 3 लाख से ज्यादा सेना खड़ी है, जिसे अब इजराइल सरकार ने जमीनी कार्रवाई का आदेश दे दिया है. शुक्रवार को गाजा बॉर्डर पर आईडीएफ ने एंट्री भी की थी. वहीं, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास-शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,300 फलस्तीनी मारे गए हैं.
![Israel Hamas War: युद्ध के बीच इजराइल का 'बुलडोजर एक्शन', जमीदोंज हुई यह आलीशान इमारत! देखें तस्वीर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/158d34ca-2f65-4533-a953-b850588bcf07/28101_ap10_28_2023_000234a.jpg)
इजरायली सेना का कहना है कि शुक्रवार को आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने गाजा में कई आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. रातभर इजराइली सेना का हमला जारी रहा. इजराइल का दावा है कि सेना ने आतंकवादी ग्रुप की 150 से ज्यादा सुरंगों और बंकरों पर हमला किया है. इजराइली सेना ने जमीनी कार्रवाई में हमास के कई लड़ाकों के मारे जाने का भी दावा किया है.