Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
BPSC 67 Topper List: बाढ़ के अमन आनंद ने बीपीएससी में किया टॉप, देखें कटऑफ और टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट Bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा में अमन आनंद ने टॉप किया है. आयोग ने कुल 799 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया है.
BPSC 67 Cut-Off And Topper List: बीपीएससी ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. अभ्यर्थी इसे Bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में बाढ़ जिले के मूल निवासी और दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाले अमन आनंद ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी तो तीसरे स्थान पर अंकिता चौधरी ने कब्जा जमाया है. वहीं चौथे स्थान पर खालिद हयात रहे. इस परीक्षा के माध्यम से 24 सेवाओं के लिए कुल 799 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
- Advertisement -
इन सेवाओं के लिए हुआ चयन
बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा के लिए 20, राज्य कर सहायक आयुक्त के लिए 21, जेल अधीक्षक के लिए 3, उपनिर्वाचन अधिकारी के लिए 4, बिहार शिक्षा सेवा के लिए 12, उत्पाद अधीक्षक के लिए 2, सब रजिस्टार/ ज्वाइंट सब रजिस्टार के लिए 5, रोजगार अधिकारी के लिए 2, श्रम अधीक्षक के लिए 2, प्रोबेशन अधिकारी के लिए 4, सहायक निदेशक , सामाजिक सुरक्षा के लिए 12, सहायक निदेशक, शिशु संरक्षण सेवा के लिए 4, सहायक योजना अधिकारी/सहायक निदेशक के लिए 52, जिला अंकेक्षण अधिकारी के लिए 5, सहायक रजिस्टार कॉपरेटिव सोसायटी के लिए 9, लेबर इंफोर्समेंट अधिकारी के लिए 65, ग्रामीण विकास अधिकारी के लिए133, म्यूनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए 110, रेवेन्यू ऑफिसर के लिए 35, सप्लाई इंसपेक्टर के लिए 4, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी के लिए 18, अनुमंउल बीसी व ईबीसी कल्याण अधिकारी के लिए 137, प्रखंड एससी व एसटी कल्याण अधिकारी के लिए 52 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
ये हैं टॉपर्स
अमन आनंद – बिहार प्रशासनिक सेवा
निकिता कुमारी – बिहार प्रशासनिक सेवा
अंकिता चौधरी – बिहार प्रशासनिक सेवा
खालिद हयात – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
ऋषव आनंद – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
प्रियांशु कुमार – असिस्टेंट प्लान ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर