![World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, दुआएं भी न आईं काम, दक्षिण अफ्रीका ने सपना तोड़ा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f839899a-4033-4d3a-8cd5-86e92ae12607/27101_pti10_27_2023_000465b.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 के 26वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से रौंदकर जीत का पंच लगाया. दूसरी ओर बाबर सेना का सेमीफाइनल में जाने का सपना पूरी तरह से टूट चुका है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6ठे स्थान पर पहुंच गई है. दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 46.4 ओवर में 270 पर ऑल आउट कर दिया, फिर 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया.
![World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, दुआएं भी न आईं काम, दक्षिण अफ्रीका ने सपना तोड़ा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7298a4f5-65c1-401e-b7a9-6b2f0e343e88/27101_pti10_27_2023_000464b.jpg)
6 मैच के बाद पाकिस्तान के केवल 4 प्वाइंट्स
पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में अबतक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे केवल दो में ही जीत मिली है और 4 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दो मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के केवल 4 अंक हैं और नेट रन रेट -0.387 है.
![World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, दुआएं भी न आईं काम, दक्षिण अफ्रीका ने सपना तोड़ा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ef50f74a-8d32-4a7b-ac9f-1364fc876eda/27101_pti10_27_2023_000461a.jpg)
क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट के अनुसार खेला जा रहा है. जिसमें लीग चरण में सभी टीमों को 9 मुकाबले खेलने हैं. अगर कोई टीम 7 मैच जीत लेती है, तो वो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. लेकिन अगर कोई टीम 12 अंक लाती है, तो उसे अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा.
![World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, दुआएं भी न आईं काम, दक्षिण अफ्रीका ने सपना तोड़ा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0c2f6ff8-52cb-4c21-9400-832bd1b876da/27101_pti10_27_2023_000437a.jpg)
क्या है पाकिस्तान का चांस
पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट में आगे तीन मैच खेलने हैं. फिलहाल उसके केवल 4 अंक हैं. अगर पाकिस्तान की टीम बाकी के तीनों मैच जीत लेती है, तब भी उसके केवल 10 अंक ही होंगे. नेट रन रेट अच्छा होने पर भी उसकी उम्मीद बहुत कम है कि वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करे.
![World Cup 2023: पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर, दुआएं भी न आईं काम, दक्षिण अफ्रीका ने सपना तोड़ा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/de9e3134-ac69-4581-8287-e9c351f57b81/19101_pti10_19_2023_000402b.jpg)
सेमीफाइनल में इन टीमों के पहुंचने की उम्मीद बरकरार
प्वाइंट्स टेबल में जो स्थिति बनी हुई है, उसके अनुसार सेमीफाइनल के लिए जो चार टीमें क्वालीफाई करती दिख रही हैं, उसमें दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई की टीमें हैं. पाकिस्तान को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम 10 अंक और +2.032 नेट रन रेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है. जबकि भारतीय टीम 10 अंक और +1.353 नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड ने चार मैच जीतकर 8 अंक लेकर और +1.481 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 अंक और +1.142 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है.