![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/30865a04-6e97-4c5e-8b6c-bafae464a5ec/27101_pti10_27_2023_000394b.jpg)
Pakistan vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है और पाकिस्तान को धूल चटाई है और 1 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ पाकिस्तान विश्व कप 2023 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b535c569-ba04-47b6-a9db-e9df6d7f3b83/27101_pti10_27_2023_000407a.jpg)
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत दर्ज की. अंत में चौका लगाकर केशव महाराज ने इस जीत को अपनी टीम के नाम किया.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c12ef774-29be-4111-ac6e-55bceaf5f75b/27101_pti10_27_2023_000395a.jpg)
हालांकि, यह मुकाबला एक समय ऐसे मोड़ पर था जब मुकाबला पाकिस्तान के पाले में भी आ रहा था लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज यह मुकाबला अपने नाम कर पाने में सफल नहीं रहे. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर आ चुकी है. दक्षिण अफ्रीका के 5 जीत के साथ कुल 10 प्वाइंट हो चुके है.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9f0ba637-e992-485b-be02-07ad07e3781a/27101_pti10_27_2023_000392a.jpg)
बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 1999 में पाकिस्तान को हराया था, तब से छह मुकाबले में उन्हें हार मिली थी.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1497ea35-6561-4fb6-bb23-dc67f144e33f/27101_pti10_27_2023_000388b.jpg)
आज की जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने कई हार का बदला ले लिया है. हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और मुकाबला दिलचस्प और कांटेदार बनाया.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0a60624c-32d4-415b-b73b-f16c2cf8d825/27101_pti10_27_2023_000394b.jpg)
अंत के ओवर्स में जहां दक्षिण अफ्रीका को कम रन बनाने थे लेकिन 9 विकेट गिर जाने की वजह से यह मुकाबला अपने नाम करना उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन, केशव महाराज ने यहां चौका लगाया और टीम को जीत दिलाई.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ec1b0167-e61e-4bcc-a06d-fa53d995f7c4/27101_pti10_27_2023_000412a.jpg)
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 271 रन का टारगेट दिया था. पाकिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी और उसके दो खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए थे. उसके बाद बाबर आजम ने अर्धशतक बनाया और टीम को थोड़ा संभाला.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/58c871a0-7eae-4418-ac34-f7d1e702862c/27101_pti10_27_2023_000398a.jpg)
बाबर आजम के अलावा सऊद शकील ने अर्धशतक बनाया और टीम के खाते में 52 रन जोड़े. शादाब खान ने 43 रन बनाये. लेकिन पूरी पाकिस्तानी टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर आउट हो गई.
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/da36895d-7a5b-4179-aeab-75a4f0ec6cc7/27101_pti10_27_2023_000373b.jpg)
![Pak Vs Sa: रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को चटाई धूल, जीत की राह में रोड़ा बने 'महाराज' 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/03a51492-857e-4acb-814e-b19cd3e7a3cc/27101_pti10_27_2023_000358b.jpg)
यह मैच पाकिस्तान के लिए बहुत ही खास था क्योंकि इस मुकाबला में हार के साथ ही उनके लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो गए है और यह भी संभव है कि बाबर आजम की कप्तानी उनसे छिन जाए, जिसके स्पष्ट संकेत पीसीबी ने दे दिये हैं.