30.1 C
Ranchi
Saturday, March 1, 2025 | 07:42 pm
30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

देवघर-दुमका की सीमा पर हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा युवक, एनडीआरएफ टीम ने ऐसे उतारा

Advertisement

अमित महतो देवघर जिला के कुंजोड़ा पंचायत के सिमला गांव का रहने वाला है. वह घर से देर रात को निकला था. करीब सौ फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के बाद डर के मारे चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

देवघर जिले के पालोजोरी अंचल एवं दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बास्कीडीह व आमगाछी मैदान में हाईटेंशन बिजली टावर पर एक युवक शुक्रवार रात को चढ़ गया. ऊपर चढ़ने के बाद वह बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा. उसका शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस हाईटेंशन टावर से 400 केवीए हाईटेंशन बिजली तार मैथन पवार ग्रिड से कहलगांव तक गया है. 23 वर्षीय युवक अमित महतो देवघर जिला के कुंजोड़ा पंचायत के सिमला गांव का रहने वाला है. वह घर से देर रात को निकला था. करीब सौ फीट की ऊंचाई पर चढ़ने के बाद डर के मारे चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद देवघर एनडीआरएफ व बिजली संचार विभाग के कर्मियों ने युवक को सुरक्षित उतारा. नीचे आने के बाद युवक कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था. वह बदहवास लग रहा था. इसलिए मेडिकल की टीम उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. दूसरी तरफ, उसको सुरक्षित उतारे जाने के बाद प्रशासन के अधिकारियों, ग्रामीणों और उसके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली.

मैथन पावर ग्रिड के कर्मियों ने युवक को रस्सी से बांधा

युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद सुबह ही मैथन पावर ग्रिड के जेइ व कर्मी पहुंचे. युवक को सुरक्षित बांध कर रख दिया. एनडीआरएफ टीम ने उसे सुरक्षित उतारा. सारठ के विधायक रणधीर सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों, पावर ग्रिड के पदाधिकारियों, जेइ व कर्मियों के प्रति आभार जताया है. युवक की मां गांधारी देवी न तो बेटे के टावर पर चढ़ने का सटीक कारण बता पाई और न ही युवक कुछ कहने की स्थिति में था. ऐसे में कई तरह की बातें सामने आ रहीं हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि रात में जब वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था. तब कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे. युवक से ऊपर चढ़ने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि दो महिलाओं ने उसे ऊपर चढ़ाकर छोड़ दिया है.

रात एक बजे शौच के बहाने घर से निकला

यह पूछने पर वो दोनों महिलाएं कौन थीं, युवक ने किसी का नाम नहीं बताया. इसके पहले क्या हुआ और उसको ऊपर चढ़ाने के बाद महिलाओं ने क्या किया, इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाया. कुछ लोगों का कहना है कि मां और बड़ा बेटा अमित घर में रहते हैं. पिता और छोटा भाई काम करने के लिए गुजरात गया हुआ है. मां अलग कमरे में सोती थी. बेटा अपने कमरे में सोया था. रात के एक बजे शौच के बहाने निकला था. बाद में लोगों ने उसकी मां को सूचना दी कि बेटा बिजली के टावर पर चढ़ा हुआ है.

Also Read: रांची में 133000 वोल्ट की सप्लाई वाले बिजली के टावर पर चढ़ा ईंट-भट्ठा मजदूर, पुलिस ने ऐसे उतारा

आत्महत्या के इरादे से टावर पर चढ़ा युवक!

कयास यह भी लगाया जा रहा है कि युवक आत्महत्या करने के इरादे से ही बिजली के टावर पर चढ़ा था. लेकिन, ऊपर चढ़ने के बाद वह डर गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा. बहरहाल, घटनास्थल पर सुबह से ही सारठ विधायक रणधीर सिंह डटे रहे. घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह आठ बजे रणधीर सिंह पहुंचे और मैथन के एजीएम से बात करके सबसे पहले बिजली की सप्लाई बंद करवाई. इसके बाद मैथन ग्रिड के जेई अभिजीत दत्त अपने कर्मियों के साथ पहुंचे और एयर करंट को भूमिगत कराकर बंद कराया. फिर बिजली विभाग के कर्मियों ने युवक को रस्सी से बांधकर रख दिया, ताकि एनडीआरएफ की टीम आकर उसे सुरक्षित उतार ले.

तीन घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम

करीब तीन घंटे बाद देवघर से एनडीआरएफ की टीम आई. एसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में सेफ्टी बेल्ट की मदद से अमित को सुरक्षित उतार लिया गया. घटनास्थल पर एंबुलेंस, अग्निशमन गाड़ी भी बुला ली गई थी. आदि युवक को नीचे उतारने में करीब दो मिनट लगा. इसके बाद एंबुलेंस में सीएचसी पालोजोरी ले जाया गया. मौके पर बीडीओ मो अजफर हसनैन, पालोजोरी प्रभारी सीओ सह बीडीओ अमीर हमजा, पुलिस निरीक्षक नागेंद्र कुमार मंडल, पुअनि गौतम कुमार राय, कुंजोड़ा मुखिया बंटी आनंद सिंह, बास्कीडीह पंचायत की मुखिया वीणा किस्कू, रंजीत मंडल, निमाई मंडल समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर