![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/90faf941-6012-41e8-8d15-4cc430780422/gun_2.jpg)
Mini Gun Factory: बिहार के भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पांच को गिरफ्तार किया है.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3de0c497-2f84-45e9-8189-0096674c6073/gun_3.jpg)
Mini Gun Factory: छापामारी में दिनेश शर्मा के घर से एक लोडेड देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, अर्धनिर्मित पिस्टल का बॉडी 20 पीस, अर्धनिर्मित देसी पिस्टल का स्लाइड 19 पीस, पिस्टल का वायरल 11 पीस, पिस्टल का पीठ बल्ला 20 पीस बरामद किया गया.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/609c2f85-cc33-4b74-81e2-91e06519117c/a2c80887_d56d_4561_8cf6_e8579ffc30a8.jpg)
Mini Gun Factory: छापेमारी में बड़ा लेथ मशीन मोटर लगा एक पीस, ड्रिल मशीन मोटर लगा तीन पीस, औजार पर शान चढ़ाने वाली मशीन, भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण एवं औजार के साथ ही एक बाइक भी बरामद हुई है.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1f00fdae-50b3-4ba4-b1a7-ef63edcbb8ef/00ccf556_6257_4c18_8d3a_38db5bd68adf.jpg)
Mini Gun Factory: नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि सुरहा में अवैध हथियार बनाने का काम चार -पांच वर्षों से चल रहा था. भारी मात्रा में अवैध हथियारों का निर्माण चल रहा था, जो अभी अधूरा ही था.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/757fa8a2-d786-42e5-a16b-ec910c79de2c/4eac698c_589c_4f7a_9453_869f339bacf8.jpg)
Mini Gun Factory: 25 अक्टूबर को पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2fba3c22-23a9-4df4-b8ff-d0e542cfb131/7cc53f25_e0f3_4c2f_b15d_d2930c12ec8a.jpg)
Mini Gun Factory: दल के द्वारा छापेमारी के क्रम में कमरे से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. जब कमरे की तलाशी ली गयी तो एक लोड़ेड पिस्टल, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3bd2c14d-1690-4a1f-be0e-9a112a8c856d/gun_7.jpg)
Mini Gun Factory: नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि घटना का मास्टरमाइंड मुंगेर का अरसद है. वही मिनी गन फैक्ट्री के लिए राॅ मैटेरियल उपलब्ध करवाता था. हथियार बनने के बाद उसे मुंगेर ले जाकर बेचा जाता था. कारीगर को प्रत्येक हथियार बनाने के लिए रुपये दिए जाते थे. अरसद की गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर एसपी से भी बात हुई है. उसके घर पर छापेमारी भी की गयी. किंतु वह फरार है. अरसद को शीघ्र ही गिरफ़्तार किया जायेगा.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f87243df-082b-4985-b5c7-1261142cc437/gun_5.jpg)
Mini Gun Factory: घटनास्थल से गिरफ्तार साबिर पूर्व में भी हथियार बनाने के अपराध में फतुहा में जेल जा चुका है. वहां से जमानत पर वह बाहर निकला था. एसपी ने कहा कि इस बार वह जेल से निकल नहीं पायेगा. 15 दिन के अंदर चार्जशीट समिट कर दिया जायेगा. एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी.
![Photos: बिहार के भागलपुर में बन रहे थे अवैध हथियार, गांव में चल रही मिनी गन फैक्ट्री की देखिए तस्वीरें.. 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2d5c6ab1-0b24-41b6-9260-afb3884149ac/gun_8.jpg)
Mini Gun Factory: गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर जिला के हजरतगंज निवासी साबीर, युसूफ, शहंशाह, अब्दुल्ला एवं बिहपुर थाना क्षेत्र के मीराचक निवासी इम्तियाज शामिल है.