![जीवित है जीवनसाथी, तो दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d83cd164-3abd-4edf-9898-c745d0b394a9/wed6.jpg)
असम सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को दूसरी शादी करने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
![जीवित है जीवनसाथी, तो दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/e39a3731-aa8c-499e-9f73-3493b724bb87/wed5.jpg)
दरअसल, असम में अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी जिसकी पत्नी या पति जीवित है, वह सरकार की अनुमति प्राप्त किए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता है, भले ही उस पर लागू होने वाले पर्सनल लॉ के तहत दूसरी शादी की अनुमति हो. इसमें तलाक के मानदंड के बारे में उल्लेख नहीं किया गया है.
![जीवित है जीवनसाथी, तो दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c18a748d-7664-4250-8540-0cceb1f14c80/wed4.jpg)
बता दें कि 20 अक्टूबर को ही असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज वर्मा ने अधिसूचना जारी की थी. फिलहाल, यह नया नियम लागू हो गया है. हालांकि, इसका खुलासा गुरुवार 26 अक्टूबर को हुआ है.
![जीवित है जीवनसाथी, तो दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a80f596b-4d87-41eb-baa4-d305c5748e98/wed3.jpg)
आदेश में यह भी कहा गया है कि इस तरह की प्रथा को एक सरकारी कर्मचारी की ओर से घोर कदाचार करार दिया गया, जिसका समाज पर बड़ा असर पड़ता है.
![जीवित है जीवनसाथी, तो दूसरी शादी के लिए लेनी होगी अनुमति 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/67e7931f-3152-4b07-a016-f406cb38ddac/wed2.jpg)
कार्यालय पत्र में अधिकारियों से ऐसे मामले सामने आने पर आवश्यक कानूनी कदम उठाने के लिए कहा गया है.