26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 08:11 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला

Advertisement

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) के सदस्य आइजक ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में हमारी विफलताओं का उल्लेख किया गया है. लेकिन मुगलों और सुल्तानों पर हमारी विजयों का नहीं. जानें मामले पर विपक्ष ने क्या कहा

Audio Book

ऑडियो सुनें

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने सभी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की है. इसके बाद राजनीति गरम हो गई है. हालांकि, एनसीईआरटी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने कहा कि समिति की सिफारिशों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. समिति के अध्यक्ष सी.आई. आइजक के अनुसार, समिति ने पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल, ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ शुरू करने, सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) शुरू करने की सिफारिश की है. इसके बाद सकलानी का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि समिति की सिफारिशों पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

परिषद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एनसीईआरटी का कहना है कि नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों पर विचार की प्रक्रिया जारी है. इस कार्य के लिए एनसीईआरटी विभिन्न पाठ्यक्षेत्र विशेषज्ञ समूहों को अधिसूचित कर रही है. लिहाजा, इस बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा. आइजक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से सभी कक्षाओं की पाठ्यपुस्तकों में ‘भारत’ शब्द के इस्तेमाल की सिफारिश की है. हमने ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ पढ़ाने की भी अनुशंसा की है. उन्होंने कहा कि भारत सदियों पुराना नाम है. 7,000 साल पुराने विष्णु पुराण जैसे प्राचीन ग्रंथों में भारत नाम का इस्तेमाल किया गया है.

आपको बता दें कि भारत नाम पहली बार आधिकारिक तौर पर तब सामने आया जब सरकार ने हाल में नयी दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम से निमंत्रण भेजा था. सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाम पट्टिका पर भी ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ लिखा गया. आइजक ने कहा कि समिति ने पाठ्यपुस्तकों में विभिन्न लड़ाइयों में ‘हिंदुओं की विजयों’ पर प्रकाश डालने के लिए कहा है.

पाठ्यपुस्तकों में हमारी विफलताओं का उल्लेख

भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) के सदस्य आइजक ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में हमारी विफलताओं का उल्लेख किया गया है. लेकिन मुगलों और सुल्तानों पर हमारी विजयों का नहीं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भारतीय इतिहास को तीन चरणों प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित किया. इसमें भारत को अंधकारमय, विज्ञान और प्रगति से अनभिज्ञ बताया गया. इसलिए, हमने सुझाव दिया है कि भारतीय इतिहास के शास्त्रीय काल को मध्यकालीन और आधुनिक काल के साथ-साथ स्कूलों में पढ़ाया जाए. एनसीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप स्कूली पाठ्यपुस्तकों के पाठ्यक्रम को संशोधित कर रही है. परिषद ने हाल ही में इन कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण सामग्री को अंतिम रूप देने के लिए 19 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम एवं शिक्षण सामग्री समिति (एनएसटीसी) का गठन किया था.

आईकेएस को शामिल करने की भी सिफारिश

आइजक ने कहा कि समिति ने सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) को शामिल करने की भी सिफारिश की है. आइजक दशकों से संघ परिवार के संगठनों के साथ निकटता से जुड़े रहे हैं और उन्होंने दक्षिणपंथी संस्था भारतीय विचार केंद्रम के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. वह केरल के कोट्टायम में सीएमएस कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर रहे हैं, बाद में उन्हें आईसीएचआर के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया. समिति के अन्य सदस्यों में आईसीएचआर के अध्यक्ष रघुवेंद्र तंवर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की प्रोफेसर वंदना मिश्र, डेक्कन कॉलेज डीम्ड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति वसंत शिंदे और हरियाणा के एक सरकारी विद्यालय में समाजशास्त्र पढ़ाने वाली ममता यादव शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से डरे हुए हैं

आइजक की अध्यक्षता वाली समिति विभिन्न विषयों पर स्थिति पत्र तैयार करने के लिए दिसंबर 2021 में एनसीईआरटी द्वारा गठित 25 समितियों में से एक है. इसी तरह, राज्यों ने भी नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक के विकास की कवायद के तहत एनसीईआरटी को जानकारी भेजने के लिए समान विषयों पर 25 समूहों का गठन किया है. समिति की सिफारिश की विपक्षी दलों ने आलोचना की है. आम आदमी पार्टी (आप) की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से डरे हुए हैं. उनके गठबंधन सहयोगी उन्हें छोड़ रहे हैं. नाम बदलने के बजाय बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया जाना चाहिए.

Also Read: ‘एनसीईआरटी के सिलेबस से हटाया नहीं गया है डार्विन का सिद्धांत, अब केवल 12वीं में पढ़ाया जाएगा पाठ’

तो क्या वे देश का नाम बदलकर जम्बूद्वीप या कुछ और कर देंगे

द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, भाजपा अपने बुरे कर्मों और कुप्रशासन से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने की राजनीति पर कायम है. कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा, वे बहुत सी चीजें सुझा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि वे पाठ्यपुस्तकों, पाठ्यक्रम और हर चीज के माध्यम से भारत के इतिहास को कैसे विकृत कर रहे हैं… हमारे लिए, ‘इंडिया’ और भारत समान हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने आरोप लगाया कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के गठन के बाद यह भाजपा शासन की एक उन्मादी प्रतिक्रिया है. उन्होंने पूछा कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन अपना नाम बदलकर भारत कर दे तो क्या वे देश का नाम बदलकर जम्बूद्वीप या कुछ और कर देंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें