![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/dc21fdc0-af10-465a-b016-a509169971ab/Ajay_Jadeja.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा चर्चा में हैं. जडेजा वर्ल्ड कप-2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटॉर है. उनकी टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है.
![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/2ec6f794-99c0-4677-9b2c-27f696e33468/ban_vs_afg__9_.jpg)
अफगानिस्तान ने दो विश्व विजेता टीमों को हराया है. पहले उसने 2019 की वर्ल्ड चैंपियन को शिकस्त देकर सभी को चौंकाया और उसके बाद 1992 की चैंपियन पाकिस्तान को मात दी.
![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b46a01cd-582b-4329-ae42-d161c1f366a9/F9JAfMgagAAWeJj.jpeg)
अफगान टीम के इस प्रदर्शन का श्रेय अजय जडेजा को भी जा रहा है. उनकी तारीफ दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, इस विश्व कप में अफगानिस्तान बल्लेबाजों का विकेटों के बीच दौड़ उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती है. यह संभवत अजय जाडेजा के प्रभाव के कारण हो सकता है.
![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2f897abf-209e-49ed-ba7b-6365834563d9/F9I8MlDWoAAP5Yc.jpeg)
बता दें कि जडेजा की गिनती अपने दौर के बेहतरीन फील्डरों में होती है. वह अपनी रनिंग के लिए जाने जाते थे. जडेजा का वही जादू अब अफगान टीम पर चल रहा है
![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/06150e3a-9f92-40b0-82d3-05d285fe39d4/ntnew_03_32_564133569master.jpg)
जडेजा की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. जडेजा की शादी समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से हुई है.
![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a1bf3fff-ba0d-47c3-b66e-0027ecdc30ee/3da4779a_d01c_4a67_8c13_a7390bf87289.jpg)
अजय जडेजा और अदिति के दो बच्चे हैं. अदिति जेटली का जन्म भारत में हुआ. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के भारतीय विद्या भवन और अमेरिका से हुई है.
![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6549e77b-a1ca-423b-8ae2-5567e46cdbd3/Ajay_Jadeja_and_Aditi_Wedding.jpg)
अदिति जेटली और अजय जडेजा ने अपने निजी जीवन को पर्सनल ही बनाए रखा है. कपल अपने परिवार को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखना पसंद करता है.
![इस नेता की बेटी से जडेजा ने की है शादी, देखें तस्वीरे 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8f5b5eae-0f20-4663-9403-187efbb84368/F9I4lKVXMAAheV6.jpeg)
अजय जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 576 और वनडे में 5359 रन बनाए. वनडे में. उनके नाम 6 शतक है.