![World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का 'सिक्सर' 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/73d7b9b0-ce29-4280-bf93-e9a90780643c/25101_pti10_25_2023_000161b.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 में शतकों और अर्धशतकों की बरसात हो रही है. अबतक 19 शतक और 29 अर्धशतक लग चुके हैं. सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में जहां दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डी कॉक हैं, तो दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर हैं. डी कॉक ने अबतक 3 शतक लगाए हैं, तो वॉर्नर के बल्ले से 2 शतक निकल चुके हैं. नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में वॉर्नर ने टूर्नामेंट का दूसरा शतक जमाया और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि एक मामले में वॉर्नर ने सचिन को भी पीछे छोड़ दिया है.
![World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का 'सिक्सर' 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/90782b7d-c0e4-400e-a109-0893efae4e65/25101_pti10_25_2023_000168b.jpg)
वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर ने जमाए 6 शतक, सचिन की बराबरी
डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड कप में अब कुल 6 शतक हो चुके हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में अब वो सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके बल्ले से अबतक कुल 7 शतक निकले हैं.
![World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का 'सिक्सर' 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b30e8153-7851-46c2-993f-cc164358831d/25101_pti10_25_2023_000175a.jpg)
वॉर्नर ने सबसे तेज 6 शतक जड़ सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में 23 मैचों की 23 पारियों में अपना 6ठा शतक जमाया और सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया. सचिन ने 45 मैचों की 44 पारियों में कुल 6 वर्ल्ड कप शतक जमाए हैं. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में वॉर्नर से भी आगे चल रहे हैं. उन्होंने 22 मैचों की 22 पारियों में अबतक 7 शतक लगा चुके हैं.
![World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का 'सिक्सर' 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a6ffd2c1-5104-41fe-8288-9131e5214087/25101_pti10_25_2023_000176b.jpg)
डेविड वॉर्नर ने वनडे में सबसे तेज 22वां शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने
डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में वनडे करियर का 22वां शतक भी पूरा किया. इसके साथ सबसे तेज 22वां शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ भी बन गए. इस सूची में हाशिम अमला सबसे आगे हैं. उन्होंने 126 पारियों में 22वां शतक जमाया था. जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद विराट कोहली ने 22वां शतक केवल 143 पारियों में जमाया था. डेविड वॉर्नर ने 22 शतक 153 पारियों में जमाया है.
22 एकदिवसीय शतकों के लिए सबसे कम पारियां
126 – हाशिम अमला
143-विराट कोहली
153 – डेविड वार्नर*
186 – एबी डिविलियर्स
188 – रोहित शर्माDavid Warner
![World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का 'सिक्सर' 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/13e74c7c-700e-483a-b5b8-f6bc8f491620/25101_pti10_25_2023_000171a.jpg)
शतक जड़ डेविड वॉर्नर ने अल्लू अर्जुन स्टाइल में मनाया जश्न
डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में 6ठा और मौजूदा विश्व कप में दूसरा शतक जड़ने के बाद मैदान पर खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने शतक जड़ने के साथ अल्लू अर्जुन के स्टाइल में जश्न मनाया. उन्होंने जंप करते हुए फिल्म ‘पुष्पा’ के फेमस डॉयलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ का एक्शन किया. मालूम हो डेविड वॉर्नर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मैदान पर हमेशा जश्न मनाते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. उन्हें भारतीय फिल्म और यहां के एक्टर काफी पंसद हैं.
![World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का 'सिक्सर' 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1be467d7-e141-49a1-ae79-4c2bbc1a4ac4/25101_pti10_25_2023_000157a.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 में जमकर रन बना रहे डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर के लिए वर्ल्ड कप 2023 से बहुत अच्छा साबित हो रहा है. अबतक उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में दो शतक की मदद से कुल 354 रन बना चुके हैं.
![World Cup 2023: डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड कप में जमाया शतकों का 'सिक्सर' 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/52528e5b-fa5b-440f-8328-23e7ee78b966/25101_pti10_25_2023_000162a.jpg)
सबसे अधिक छक्का जामने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर के बल्ले से इस वर्ल्ड कप में रन के साथ-साथ जमकर बाउंड्री और सिक्सर लग रहे हैं. अबतक टूर्नामेंट में वो 13 छक्के जमा चुके हैं और सबसे अधिक छक्का जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस सूची में रोहित शर्मा 17 छक्कों के साथ टॉप पर बने हुए हैं. जबकि डी कॉक और कलासेन के बल्ले से अबतक 15-15 छक्के निकले हैं.