![Google For India 2023: अगले साल से भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, लाखोंवाले गूगल के फोन बिकेंगे हजारों में 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/aa97e611-2e98-42e8-b617-656d76c994e8/google_pixel_8_pro__1___1_.jpg)
Google For India 2023: सर्च इंजन कंपनी Google भारत में पिक्सल श्रृंखला के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी, जो 2024 से उपलब्ध होंगे. कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने आज बताया कि गूगल की योजना अगले साल भारत में बने आठ उपकरण पेश करने की है.
![Google For India 2023: अगले साल से भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, लाखोंवाले गूगल के फोन बिकेंगे हजारों में 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3bc8b559-e47b-4529-9936-a4d8be4b1e0c/pixel_8.jpg)
टेक्नोलॉजी कंपनी ने भारत के लिए गूगल के वार्षिक कार्यक्रम में अपनी विनिर्माण योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि कंपनी देश की डिजिटल वृद्धि-गाथा में भरोसेमंद भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है.
![Google For India 2023: अगले साल से भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, लाखोंवाले गूगल के फोन बिकेंगे हजारों में 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6dd4f737-715f-4d3e-a985-88fa94f0e5af/pixel_8_new.jpg)
गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपकरण व सेवा) रिक ओस्टरलोह ने कहा कि कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ साझेदारी करेगी. ओस्टरलोह ने यहां ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम में कहा, हम भारत में गूगल पिक्सल श्रृंखला के स्मार्टफोन का विनिर्माण शुरू करेंगे.
![Google For India 2023: अगले साल से भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, लाखोंवाले गूगल के फोन बिकेंगे हजारों में 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/95ea7fe4-76c9-49cf-b936-34eb3ffbd691/pixel.jpg)
कंपनी ने पिछले कई वर्षों में भारत में पिक्सल में महत्वपूर्ण वृद्धि देखते हुए देश को पिक्सल स्मार्टफोन की प्राथमिकता माना है. ओस्टरलोह ने कहा कि देश में पिक्सल स्मार्टफोन का निर्माण करने की कंपनी की योजना में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहयोग किया है.
![Google For India 2023: अगले साल से भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, लाखोंवाले गूगल के फोन बिकेंगे हजारों में 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/611eb870-2464-480f-8f83-1783ad76d8b6/pixel_1.jpg)
वैष्णव ने कहा, “पहले भारत में उपयोग किए जाने वाले 98 प्रतिशत मोबाइल फोन का आयात होता था. अब यहां इस्तेमाल किए जाने वाले 98 प्रतिशत मोबाइल फोन यहीं बने हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां अब भारत में अपना केंद्र स्थापित करना चाहती हैं. भारत एक विश्वसनीय आपूर्ति श्रंखला के तौर पर उभरकर सामने आया है.
![Google For India 2023: अगले साल से भारत में बनेंगे पिक्सल स्मार्टफोन, लाखोंवाले गूगल के फोन बिकेंगे हजारों में 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f978a238-0a41-4061-bef8-40d6d08094ba/pixel_8_pro__1_.jpg)
वैष्णव ने कहा, पिक्सल स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करने का गूगल का निर्णय सरकार की ‘मेड इन इंडिया’ नीति के लिए बड़ी उपलब्धि है. (भाषा इनपुट के साथ)