![Ind Vs Ban: पाकिस्तान की इस खूबसूरत बला ने लगाई अलग ही बेट, आज अगर इंडिया हारा तो करेगी 'डिनर डेट' 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2cae025f-3d74-4811-a8f6-b4c6ae502f37/Sehar_Shinwari_4.jpg)
वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) का सबसे हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने एकतरफा मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को हरा दिया. इस हार को पाकिस्तानी क्रिकेटर और वहां के फैन्स पचा नहीं पा रहे हैं और भारत से बदला लेने की बात कर रहे हैं. वो भी अपनी टीम से नहीं, बल्कि बांग्लादेश के जरिये. यही नहीं पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने तो बांग्लादेश टीम से बोल्ड प्रॉमिस भी कर दिया है.
![Ind Vs Ban: पाकिस्तान की इस खूबसूरत बला ने लगाई अलग ही बेट, आज अगर इंडिया हारा तो करेगी 'डिनर डेट' 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/81b2c158-ee38-4b9d-a9c0-0f89514f1aff/Sehar_Shinwari_5.jpg)
भारत को हराने पर बांग्लादेश टीम को खास तोहफा देंगी पाकिस्तानी अभिनेत्री
पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने ट्वीट किया और लिखा, इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधू अगले मैच में बदला लेगा. अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगी और बंगाली छोरों के साथ फिश डिनर डेट करूंगी. उन्होंने एक और ट्वीट किया और कहा, भारत के खिलाफ क्रिकेट मैच में बांग्लादेश और पाकिस्तान हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करते हैं.
InshAllah my Bangali Bandu will avenge us in the next match. I will go to dhaka and have a fish dinner date with Bangali boy if their team managed to beat India ✌️❤️ 🇧🇩
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) October 15, 2023
![Ind Vs Ban: पाकिस्तान की इस खूबसूरत बला ने लगाई अलग ही बेट, आज अगर इंडिया हारा तो करेगी 'डिनर डेट' 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/093b3e2a-ddaf-46a8-b6d5-2c0b1576a9e6/Sehar_Shinwari_3.jpg)
बांग्लादेश की टीम ही भारतीय टीम को अच्छा सबक सिखा सकती है : सेहर शिनवारी
एक अन्य ट्वीट में पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए लिखी, बांग्लादेश की टीम ही भारतीय टीम को अच्छा सबक सिखा सकती है. हालांकि इसपर उन्हें भारतीय फैन्स ने करारा जवाब दिया और भारत के हाथों पाकिस्तान की हार को याद कराया.
![Ind Vs Ban: पाकिस्तान की इस खूबसूरत बला ने लगाई अलग ही बेट, आज अगर इंडिया हारा तो करेगी 'डिनर डेट' 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5337f7be-4e46-418d-b4d2-d939b5b508ff/Sehar_Shinwari.jpg)
बांग्लादेश के खिलाफ जीत की लय जारी रखने उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम एकदिवसीय विश्व कप मैच में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश शानदार लय जारी रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने की होगी. कप्तान रोहित शर्मा की टीम विश्व कप में हाल ही में दो मैचों में उलटफेर और भारत के खिलाफ पिछले चार मैचों में बांग्लादेश के रिकॉर्ड को देखते हुए इस मुकाबले में कोई जोखिम लेने से बचना चाहेगी. बांग्लादेश ने पिछले चार एकदिवसीय में से तीन में भारत को शिकस्त दी है. इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था.
![Ind Vs Ban: पाकिस्तान की इस खूबसूरत बला ने लगाई अलग ही बेट, आज अगर इंडिया हारा तो करेगी 'डिनर डेट' 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/811de42f-449c-4734-8428-0e31aa1ad16d/Sehar_Shinwari_1.jpg)
वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक चार मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें तीन भारत को जीत मिली है, तो 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. बांग्लादेश ने उस मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था. हालांकि वनडे मैचों में दोनों टीमों की भिड़ंत की बात करें, तो दोनों टीमें 40 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें 31 में भारत को जीत मिली है, तो 8 मौकों पर बांग्लादेश ने भारत को हराया है.
![Ind Vs Ban: पाकिस्तान की इस खूबसूरत बला ने लगाई अलग ही बेट, आज अगर इंडिया हारा तो करेगी 'डिनर डेट' 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/58ed5aff-890b-4ee9-a7ff-f91109c90327/Sehar_Shinwari_2.jpg)
टीमें इस प्रकार
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.