वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जीते हैं. उन्होंने साल 1989 से लेकर 2012 तक क्रिकेट खेला और 463 मैचों में 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहें.
![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/787008b5-c71c-43ff-88a7-6850547903ef/sanath_jayasuriya.jpg)
श्रीलंकाई टीम के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1989 से लेकर 2011 तक कुल मिलाकर 445 वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्हें कुल 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.
Also Read: जानें MS DHONI ने कब चलाई थी टीम बस, सभी खिलाड़ी हो गए थे हैरान![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/bdba9902-9a34-4ead-9560-f738bfb8de34/kohli.jpg)
विराट कोहली ने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वे 284 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान 39 बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
Also Read: World Cup 2023: ‘पंचक काल’ में नहीं होता कोई शुभ काम, टीम इंडिया नहीं खेलेगी एक भी मुकाबला! जानें क्या है वजह?![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d2be3e87-5d28-4d07-a0ad-1bf0bcf21887/Kallis.jpg)
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने साल 1996 से लेकर 2014 तक 328 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया है.
![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/6120f3fe-5c1f-49b9-902c-fb6894d7cc1c/Ponting.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने 1995 में वनडे डेब्यू किया और 2012 तक खेले. इस दौरान उनके नाम 375 वनडे मैच रहे, इसमें से 32 बार वे प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम करने में सफल रहे.
Also Read: जानें वनडे के टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने लगाए हैं 1000 से ज्यादा चौके![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-10/0ff17754-5cc2-44b5-adfd-78cbc220f0f6/shahid_afridi_.jpg)
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने साल 1996 से लेकर 2015 तक वनडे खेला और इस दौरान उनके नाम 398 मैच दर्ज हैं. वे 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी हैं.
![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7a5703b6-b412-4f1c-a8b8-e1b7b7da8aca/sir_viv_richards.avif)
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विव रिचर्ड्स ने साल 1975 से लेकर 1991 तक क्रिकेट खेला और कुल मिलाकर 187 मुकाबले खेले हैं. उनके नाम 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड आया है.
Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/2d5a5ebb-fbba-4cc6-821c-6f9a3dadbb61/sourav_ganguly__5_.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 1992 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2007 में आखिरी एक दिवसीय मैच खेला. इस दौरान इन्होंने 311 मैच खेले, उनके नाम 31 प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड है.
![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/702805eb-cb4f-48a9-8ca0-b6fe0f348a26/GettyImages_465816412.jpg)
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने साल 2000 से लेकर 2015 तक क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कुल 404 मुकाबले खेले. उन्होंने 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता है.
Also Read: World Cup: जब 2007 की हार का बदला सहवाग ने 2011 में लिया![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-05/0b85b1e6-a07c-4a9c-98bc-c9bfbd342582/lara_400.jpg)
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने साल 1990 में वनडे डेब्यू किया था. 2003 तक उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए खेला. इस दौरान उन्होंने 308 मैच खेले. इन खेले गए मुकाबलों में उन्हें 30 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
![इन 11 खिलाड़ियों को दिया गया है सबसे अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच', जानें सूची में कितने भारतीय हैं शामिल 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/163bd38e-3a6f-4cfc-a6e1-5b3f912df121/ok232f2_aravinda_de_silva_afp_625x300_06_July_22.webp)
श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा ने 1984 से लेकर 2003 तक 308 वनडे मुकाबले खेले, इस दौरान 30 बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
Also Read: World Cup 2023: कोहली हैं इस मैदान के ‘किंग’, पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ भी कर सकते हैं धमाल