![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/e79bacff-1871-4fd1-b9f7-24c740b5483d/disha1.jpg)
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में नजर नहीं आती. उनकी वापसी का फैंस इंतजार कर रहे हैं. इस बीच एक्ट्रेस की लेटेस्ट वीडियो और तसवीरें सामने आई है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/90e4b41b-fcb8-4da7-9dfe-2db26450c5c3/disha2.jpg)
दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से साल 2017 में ब्रेक लिया था और तब से उनकी वापसी शो में नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के वापस आने की उम्मीद शो में काफी कम है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/df7aa671-7c04-46b8-8a53-a530a0daafa3/disha4.jpg)
वायरल तसवीरों में दिशा पति मयूर पाडिया, बेटी और बेटे के साथ नजर आई. परिवार एक नवरात्रि पंडाल में नजर आई. पिंक और सुनहरे रंग की साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/39ef4417-a917-4bda-a318-08b53776a039/disha5.jpg)
दिशा पैपराजी के कैमरों में कैद हो गई. उनके साथ उनके पति मयूर और उनके बच्चे भी दिखे. उनका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें देखकर काफी खुश है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1be06ed0-31e0-4d0e-9eaa-d65342cb403d/disha6.jpg)
24 नवंबर 2015 को दिशा ने मयूर पंड्या नाम के बिजनेसमैन से शादी की. एक्ट्रेस ने नवंबर 2017 को बेटी स्तुति पंड्या को जन्म दिया था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. उनका बोलने का जो स्टाइल है शो में वो हर किसी का ध्यान खींच लेता है.
दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी काफी जमती है. दोनों शो में पति-पत्नी का किरदार निभाते थे. हालांकि शो में दिशा के जाने के बाद उनकी जगह अबतक किसी ने नहीं ली है.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/882162e9-3d0f-4c9d-ab2f-8be8fdb917fb/dayaben_dance.jpg)
दिशा ने कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में दिशा वकानी ने काफी बोल्ड सीन दिए थे. फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/3fed6800-17f7-4fd9-b100-55db4ac3e929/disha_vakani_1.jpg)
दिशा वाकनी ने फूल और आग, देवदास, मंगल पांडे: द राइजिंग और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है. हालांकि उन्हें पहचान दयाबेन के किरदार ने दी.
![Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के पति और बेटी को देखा है आपने? दिशा वकानी का इतना बदल गया लुक 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/3f084eba-363b-4ce2-a1af-6133cb07872a/daya_jetha_news.jpg)
अब देखना है कि दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कब वापसी करती है. फिलहाल तो फैंस को इसके लिए इंतजार करना होगा.