![Israel Hamas War: गाजा में इजराइल का खौफ! बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, 10 लाख लोगों ने छोड़ा घर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1f98003c-7f09-4635-b8c0-ef2d3267ba04/16101_ap10_16_2023_000080a.jpg)
Israel Hamas War: इजराइल और हमास का युद्ध आज 11वें दिन में प्रवेश कर गया है. हमास को मटियामेट करने के लिए इजराइल ने गाजा पट्टी में हमले और तेज कर दिये हैं. इस्राइल के जमीनी आक्रमण के मद्देनजर गाजा में अब तक 10 लाख से अधिक लोग अपने घर छोड़ चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि इजराइल के जमीनी हमले से मानवीय संकट बढ़ सकता है. दूसरी तरफ अमेरिकी युद्धपोतों की मदद से बड़ी संख्या में इजराइली बलों की गाजा सीमा पर तैनाती की गयी है. पिछले दस दिन से जारी हवाई हमलों से गाजा पट्टी में कई इमारतें जमींदोज हो गयी हैं.
![Israel Hamas War: गाजा में इजराइल का खौफ! बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, 10 लाख लोगों ने छोड़ा घर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b123d4a1-d015-4bc7-b930-57889921e6ad/16101_ap10_16_2023_000106b.jpg)
हालांकि, हमास के आतंकियों के भी इजराइल पर रॉकेट हमले नहीं रुके हैं. दोनों ओर से अब तक 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हमास ने बच्चों समेत 199 लोगों को बंधक बनाया है. गाजा में संयुक्त राष्ट्र के शिविरों में भी पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है. लोग बूंद-बूंद तक को तरस गये हैं.
![Israel Hamas War: गाजा में इजराइल का खौफ! बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, 10 लाख लोगों ने छोड़ा घर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0282494c-507d-4a77-86b9-470a8d54cb2e/16101_ap10_16_2023_000107a.jpg)
संरा व फ्रांस ने की मानवीय सहायता की अपील : फ्रांस ने कहा है कि गाजा निवासियों को युद्धग्रस्त क्षेत्रों में नहीं रोका जाये. मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए गाजा की नाकेबंदी में ढील मिले. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने हमास से सभी बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करने की अपील की. इस्राइल से गाजा पट्टी में नागरिकों तक निर्बाध मानवीय मदद पहुंचाने की अनुमति देने का आग्रह भी किया.
![Israel Hamas War: गाजा में इजराइल का खौफ! बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, 10 लाख लोगों ने छोड़ा घर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5556e908-ac3b-46e7-92da-993be123fb79/16101_ap10_16_2023_000125a.jpg)
हमास की सफाई, हमले में ईरान नहीं था शामिल : लेबनान में हमास के प्रतिनिधि अहमद अब्दुल-हादी ने सोमवार को कहा कि हमास समर्थक, ईरान व हिजबुल्ला इस्राइल को ‘गाजा को कुचलने’ नहीं देंगे. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि इजराइल पर हमले में ईरान भी शामिल था.
Also Read: Israel Hamas War: हमास और इजराइल की जंग में अमेरिका का यूटर्न ? जानें बाइडेन ने क्या कहा![Israel Hamas War: गाजा में इजराइल का खौफ! बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, 10 लाख लोगों ने छोड़ा घर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0e114f65-bc79-4a6e-ba13-bf36662a7379/16101_ap10_16_2023_000243a.jpg)
इजराइल बोला- हिजबुल्ला हमास, ईरान न ले परीक्षा : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ ईरान और हिजबुल्ला को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उत्तर में ‘हमारी परीक्षा’ नहीं लें. नेतन्याहू ने सोमवार को संसद में कहा कि हमास को हराने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है. हम किसी भी हाल में देश के दुश्मनों को नही छोड़ेंगे.
भाषा इनपुट के साथ