![Photos: राजस्थान घूमने जाएं तो करौली की इमरती का स्वाद लेना न भूलें, तस्वीर देख मुंह में आ जाएगा पानी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/80cb353b-e491-4bae-9298-657a70ec6c10/___1_.jpg)
Emirati: सभी भारतीयों के बीच इमरती सबसे अधिक पसंद किया जाता है. भारत के सभी राज्यों में लगभग इमरती बनाई जाती है. वैसे तो इमरती, राजस्थान के करौली का सबसे खास और पसंदीदा मीठा पकवानों में से एक है. यह पूरे शहर की मिठाई की दुकान पर 24 घंटे तैयार मिलता है. चलिए जानते हैं विस्तार से
![Photos: राजस्थान घूमने जाएं तो करौली की इमरती का स्वाद लेना न भूलें, तस्वीर देख मुंह में आ जाएगा पानी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/47fe2cc1-414f-4b88-89e7-2d4e3008036f/____1_.jpg)
बूरा बताशा बाजार
राजस्थान में बूरा बताशा बाजार को इमरती का अड्डा कहा जाता है. सुबह से लेकर रात तक बाजार में इमरती की महक फैली रहती है. इस बाजार के अंदर पंचायती मंदिर के शिवशंकर मिष्ठान भंडार की दुकान है.
Also Read: Shardiya Navratri 2023: ये हैं मां दुर्गा के फेमस मंदिर, जहां नवरात्रि में दर्शन के लिए आते हैं विदेशी भक्त![Photos: राजस्थान घूमने जाएं तो करौली की इमरती का स्वाद लेना न भूलें, तस्वीर देख मुंह में आ जाएगा पानी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ad5b5a31-0d93-411d-9cae-5fb675414555/_____1_.jpg)
यहां की इमरती का स्वाद पूरे बाजार में फेमस है. यह दुकान 50 साल से भी ज्यादा पुरानी है. यहां पर आपको शुद्ध उड़द की दाल, देसी घी और पीतल के बर्तनों में तैयार की हुई इमरती मिलेगी.
![Photos: राजस्थान घूमने जाएं तो करौली की इमरती का स्वाद लेना न भूलें, तस्वीर देख मुंह में आ जाएगा पानी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b893f1f4-a777-40e8-9d6e-b1f38ef77710/______1_.jpg)
शिवशंकर मिष्ठान भंडार की इमरती
राजस्थान में शिवशंकर मिष्ठान भंडार की इमरती काफी मशहूर है. यह करीब 50 साल से अधीक समय से इमरती बनते हुआ आ रहा है. दुकान के वर्तमान मालिक अशोक गुप्ता बताते हैं कि इमरती को बनाने के लिए सबसे पहले शुद्ध उड़द को घंटे 2 घंटे पहले भिगोया जाता है.
![Photos: राजस्थान घूमने जाएं तो करौली की इमरती का स्वाद लेना न भूलें, तस्वीर देख मुंह में आ जाएगा पानी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2841a8ed-9f32-4d93-bbb6-175922bc9c46/_________1_.jpg)
फिर उसे अच्छी तरह पिसा जाता है और मैदा या अरारोट का टाका लगाकर इसको शुद्ध देसी घी में बनाया जाता है. बात करे भाव की तो यहां की इमरती की कीमत 340 रुपए प्रति किलो है.