![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a663dec7-3991-4cc5-846a-9d5ebdf9f67e/13101_ap10_13_2023_000018b.jpg)
Israel Hamas War Update: इजरायली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच खूनी जंग छिड़ी है. दोनों की जंग हर बदलते दिन के साथ खतरनाक मोड़ पर आती जा रही है. तीन लाख से ज्यादा की तादाद में इजराइली सेना गाजा पर घुसने के लिए अंतिम आदेश का इंतजार कर रही है. इधर, इजराइल गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार रॉकेटों से और विमानों से हवाई हमला कर रहा है. पूरा गाजा शहर धूल में सना हुआ है. बड़ी-बड़ी इमारतें इजराइली बारूद से तबाह होकर जमींदोज हो गई है. इजराइल के हमले में आतंकियों के साथ-साथ आम लोगों की जान भी जा रही है. हालांकि इजराइल ने आम लोगों को दक्षिण की ओर जाने का समय दिया था, जिसकी मियाद भी अब पूरी हो गई है.
![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d51c4478-de8c-4755-af96-6ed8f64b13b3/13101_ap10_13_2023_000017a.jpg)
इधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान और हिजबुल्ला को कड़ी चेतावनी दी है. नेतन्याहू ने कहा है कि उत्तर में हिजबुल्लाह हमारी परीक्षा न लें. नेतन्याहू ने सोमवार को इजराइली संसद नेसेट में दिए भाषण में कहा कि हमास को हराने के लिए दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह युद्ध आपका भी युद्ध है. इजराइली प्रधानमंत्री ने हमास की तुलना नाजियों से की. इस बीच, गाजा की पूर्ण घेराबंदी के बाद फलस्तीनियों की भारी भीड़ सोमवार को अस्पतालों और स्कूलों में देखने को मिली. वे आश्रय की तलाश कर रहे हैं और भोजन एवं पानी की कमी का सामना कर रहे हैं.
![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/187f5d91-91fa-468b-81c9-270fac46f486/09101_ap10_09_2023_000004b__1_.jpg)
बता दें, गाजा पट्टी से आये हमास के चरमपंथी समूह के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल की धरती पर हमला कर दिया था. हमास ने 5000 रॉकेट दागे और इजरायल के अंदर घुसकर इजरायली नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. इसके बाद इजरायल ने तुरंत युद्ध की घोषणा कर दी, जिसके बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने फलस्तीन के गाजा पट्टी में बमबारी करनी शुरू कर दी.
![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8fa74810-e381-47b6-b2f0-ea343891af3b/09101_ap10_09_2023_000002a.jpg)
इधर, इजराइल और हमास के बीच जारी लड़ाई के बीच ईरान का बड़ा बयान सामने आया है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर इजरायल गाजा पट्टी पर हवाई हमले रोक दे तो हमास बंधक बनाए गए करीब 200 लोगों को छोड़ने के लिए राजी है. हालांकि यह बयान ईरान का है हमास की ओर से इस बयान की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/23cf4c79-5616-410c-9e23-f33ba963cdc3/09101_ap10_09_2023_000225a.jpg)
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने हमास से सभी बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करने की अपील की और इजराइल से गाजा पट्टी में नागरिकों तक त्वरित और निर्बाध मानवीय मदद पहुंचाने की अनुमति देने का आग्रह किया है.
![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5e9c605b-6216-4b16-9e1b-57d311670ed3/09101_ap10_09_2023_000003a.jpg)
दरअसल हमास शासित गाजा पट्टी में लगभग 23 लाख लोग रहते हैं. इजराइल की ओर से पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है. फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ जारी युद्ध के चलते इजराइल ने गाजा पट्टी में भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति भी बंद कर दी है.
![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6b15e728-6584-4452-9cb8-4a4c16dd0590/09101_ap10_09_2023_000138b.jpg)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमास से अपील की कि उसे सभी बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करना चाहिए. गुतारेस ने कहा कि गाजा में नागरिकों तक त्वरित और निर्बाध मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजराइल को अनुमति प्रदान करनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि गाजा में पानी, बिजली और अन्य आवश्यक आपूर्ति खत्म हो रही है.
![Israel Hamas War : हिजबुल्लाह-ईरान को इजराइल की बड़ी चेतावनी, कहा- न लें सब्र की परीक्षा 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/00cfc96a-1144-4d91-8965-573dde51f17a/15101_ap10_15_2023_000359b.jpg)
गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में गाजा में 455 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं और 856 लोग घायल हुए हैं, जिनके इलाज की कोई सुविधा नहीं है. (भाषा इनपुट से साभार)