![शारदीय नवरात्र में बेटियों का पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं 250 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता, ये रही पूरी डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/315ee8b0-6140-44f2-98e5-3d8f0efe3747/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_49_57_PM.jpeg)
शारदीय नवरात्र में कन्याओं का बहुत महत्व होता है. इस दौरान कन्याओं को पूजा के लिए घर पर आमंत्रित कर उपहार देने की भी परंपरा है. नवरात्र के दौरान परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं. यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा.
![शारदीय नवरात्र में बेटियों का पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं 250 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता, ये रही पूरी डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/54a83196-6226-4da2-bda0-a6149fc51179/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_44_54_PM.jpeg)
इसको ध्यान में रखते हुए डाक विभाग वाराणसी समेत छह जिलों में ”सुकन्या समृद्धि योजना” का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ”समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज” अभियान चला रहा है. इसके तहत विभाग अब हर घर में पहुंचेगा.
![शारदीय नवरात्र में बेटियों का पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं 250 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता, ये रही पूरी डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4f5a37cf-4ae8-488a-bf6c-ac271d85ecc3/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_45_07_PM.jpeg)
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जिले में अभियान चलाकर खाते खोले जाएंगे. वाराणसी के डाकघरों में अब तक 3.10 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं.
![शारदीय नवरात्र में बेटियों का पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं 250 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता, ये रही पूरी डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4066bb24-51c6-45cb-b4a2-f024577d4f74/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_45_31_PM.jpeg)
डाकघर में 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता 250 रुपये से खुलवाया जा सकता है. इसमें आठ प्रतिशत ब्याज मिलता है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है. यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए एक वरदान की तरह है.
![शारदीय नवरात्र में बेटियों का पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं 250 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता, ये रही पूरी डिटेल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/427e67b4-2e34-475e-aa9c-d50ae868c527/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_46_16_PM.jpeg)
आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट भी मिलती है. वाराणसी के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बिटिया के जन्म प्रमाण पत्र की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड की प्रति और दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है.
![शारदीय नवरात्र में बेटियों का पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं 250 रुपये से सुकन्या समृद्धि खाता, ये रही पूरी डिटेल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/db7298ee-c984-4e4c-bc0b-d46c52402414/WhatsApp_Image_2023_10_15_at_7_46_46_PM.jpeg)
खाता खुलवाने हेतु विस्तृत जानकारी के लिए वाराणसी में 9415623623, 8005304273 और 9670874953 नंबरों पर फोन किया जा सकता है. इससे अभिभावक संपर्क करके योजना के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते हैं और खाता खुलवाने में भी उनका पूरा सहयोग किया जायेगा.