15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:26 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

North East Train Accident के बाद राजधानी 200 मिनट, तो संपूर्ण क्रांति 7 घंटे लेट, 100 ट्रेनें रहीं रद्द

Advertisement

North East Express accident ट्रेनों को डीडीयू से ही सासाराम होते हुए आरा होकर या गया होकर पटना तक लाया गया. इसके चलते ट्रेनें पटना जंक्शन आते-आते घंटों लेट हो जा रही हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर के नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद अप व डाउन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया, जिसका असर शुक्रवार को भी देखने को मिला. रूट डायवर्ट की वजह से डीडीयू से आरा के बीच 100 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. ऐसे में इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्री पिछले दो दिनों से ट्रेनों का इंतजार करते ही रह गये. ट्रेनों को डीडीयू से ही सासाराम होते हुए आरा होकर या गया होकर पटना तक लाया गया. इसके चलते ट्रेनें पटना जंक्शन आते-आते घंटों लेट हो जा रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली से पटना आ रही तेजस राजधानी 200 मिनट, तो संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सात घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंची, जबकि राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस डीडीयू तक सही समय से पहुंच गयी थी.

- Advertisement -

कौन ट्रेन कितना लेट

12310 राजधानी एक्सप्रेस 200 मिनट, 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 420 मिनट, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 780 मिनट, 12142 कुर्ला एक्सप्रेस 210 मिनट, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 280 मिनट, 12149 पुणे एक्सप्रेस 360 मिनट, 13202 कुर्ला पटना 280 मिनट, 12792 सिकंदराबाद एक्स 190 मिनट , 12368विक्रमशिला एक्स 360 मिनट, 12424 गुवाहाटी राजधानी 180 मिनट, 15484 महानंदा एक्सप्रेस 720 मिनट, 12370 कुंभ एक्सप्रेस 540 मिनट, 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 900 मिनट, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 400 मिनट

Also Read: North East Train Accident: ट्रेनों का आज से शुरू हो सकता है परिचालन, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट…
ये ट्रेनें रहीं रद्द या परिवर्तित मार्गसे चल

13258 जनसाधारण एक्स रद्द रही, 13288 साउथ बिहार रद्द रही, 12356 अर्चना एक्सप्रेस रद्द रही, 03204 डीडीयू पटना मेमू ट्रेन रद्द रही, 03289 बीएसबी पीएनबी मेमू ट्रेन रद्द रही, 03620 एसएसएम आरा पैसेंजर रद्द रही , 03203 पटना डीडीयू मेमू ट्रेन रद्द रही, 15126 पटना बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रही, 13006 पंजाब मेल डायवर्टेड 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस डायवर्टेड, 14142 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डायवर्टेड, 19314 इंदौर पटना डायवर्टेड, 12303 पूर्वा एक्सप्रेस डायवर्टेड

क्षतिग्रस्त बोगियों को लाने के दौरान डिरेल हुआ इंजन

रघुनाथपुर से शुक्रवार की रात 10 बजे क्षतिग्रस्त बोगियों को इंजन से कनेक्ट कर पटना लाया जा रहा था. इस दौरान डाउन की लूप लाइन से इंजन डिरेल हो गयी. इसके बाद दानापुर से टीम भेजी गयी. इंजन को पटरी पर लाने का काम देर रात कर चलता रहा. रेलवे ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

आज जनशताब्दी समेत तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द

नार्थ इस्ट हादसे के कारण शुक्रवार को जहां 8 ट्रेनें रद्द रहीं वहीं शनिवार को भी तीन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. रद होने वाली ट्रेनों में 15125/15126 पटना बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस व ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस शनिवार को रद रहेगी.

रघुनाथपुर में ट्रेनों को कॉशन देकर निकाला गया

रघुनाथपुर स्टेशन के पास अभी ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके बाद कॉशन देकर ट्रेनों को यहां से निकाला गया. घटनास्थल से पांच किमी दूर से ही ट्रेन की रफ्तार कम कर दी गयी. 25 से 30 की रफ्तार से ट्रेन चली. इधर, गुरुवार देर शाम से ही अन्य पटरियों की मरम्मत शुरू हुई है. पटरियों में जहां-तहां खुले नट-बोल्ट को कसा जा रहा है. दिन भर अप लाइन में मरम्मत का काम चला. जानकारों की मानें, तो पूरी तरह से परिचालन ठीक होने में अभी समय लगेगा.

एम्स से अब तक 10 मरीज हुए डिस्चार्ज, 14 का चल रहा इलाज

रघुनाथपुर रेल हादसे में घायल एक और व्यक्ति को पटना एम्स में भर्ती किया गया. पटना एम्स में अब तक 25 घायलों को भर्ती किया जा चुका है. शुक्रवार को एम्स की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 25 में से 10 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 14 का इलाज चल रहा है और एक को निगरानी में रखा गया है. एक मरीज को छोड़ कर अन्य सभी की स्थिति सामान्य है. पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सीएम सिंह के मुताबिक जितने घायल यहां आये थे, उन सभी को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा दी गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें