![Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f51f44e1-67e2-44c2-84ab-6aacb3aefbf5/01101_pti10_01_2023_000439b.jpg)
Cold Weather Forecast News: देश के अधिकांश हिस्सों से मानसून की वापसी की खबर आ चुकी है. लोगों को अब ठंड का इंतजार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर जो ताजा जानकारी दी है उसके अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश का मौसम बदलने वाला है. पहाड़ों पर जहां बर्फबारी देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है. इस वजह से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा.
![Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/fef3efb9-3f32-48d6-9f9a-4e894dc90271/Weather_Forecast_Snowfall.jpg)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि देश के उत्तर पश्चिम और मध्य क्षेत्र में बारिश हो सकती है. आईएमडी की रिपोर्ट की मानें तो, 17 अक्टूबर तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इस वजह से दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदलता नजर आएगा. लोगों को ठंड का अहसास होने लगेगा.
![Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/e60048b1-6704-44cc-bfe9-cb3ad0c89662/23091_pti09_23_2023_000102a.jpg)
मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में सोमवार से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर में अगले चार दिनों के दौरान ऊंची चोटियों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश या फिर हिमपात होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
![Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2d1fc710-5f4e-439a-824f-4ae2ffd1bdf0/27091_pti09_27_2023_000345b.jpg)
झारखंड से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो गयी. झारखंड में मानसून ने 19 जून को प्रवेश किया था. अब राज्य में इस साल मानसून की बारिश नहीं होगी. मौसम शुष्क रहेगा. अब स्थानीय कारकों से ही बारिश होगी. मानसून के लौटने के साथ ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगते हैं. अब हवा का रुख पहाड़ों से होगा, तापमान गिरेगा.
![Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cc89d4b6-2f9f-4345-8e65-93e89b7678e2/15091_pti09_15_2023_000014b.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
![Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/86f50d5e-ec2c-4cbb-83c2-af2181bac143/25061_pti06_25_2023_000068a.jpg)
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है.