![Photos: जल्द चलेगी यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल्ली, बनारस और गोरखपुर के बीच Jansadharan Train, जानें पूरी डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/38131ddb-efa1-4c66-81f6-155bd2178b8e/____2_.jpg)
Indian Railways: भारतीय रेलवे आए दिन जनता के नए-नए ट्रेन लॉन्च कर रही है. ऐसे में बहुत जल्द ही लखनऊ से दिल्ली, बनारस और गोरखपुर के बीच तीन जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनें चलाया जाएगा. चलिए जानते हैं विस्तार से.
![Photos: जल्द चलेगी यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल्ली, बनारस और गोरखपुर के बीच Jansadharan Train, जानें पूरी डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/263a5240-9249-43a4-a61f-40732e4d46bf/T__1_.jpg)
दरअसल यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनें स्लीपर व जनरल क्लास में चलाया जाएगा. ताकि कम किराये में यात्री सफर कर सकें. सूत्रों की माने तो रेलवे बोर्ड दीपावली से पहले इन ट्रेनों की घोषणा कर सकती है.
Also Read: PHOTOS: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी![Photos: जल्द चलेगी यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल्ली, बनारस और गोरखपुर के बीच Jansadharan Train, जानें पूरी डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f6114ca9-7b07-4727-a6af-185d8c036ec1/U__1_.jpg)
बता दें कि घोषणा करने से पहले रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेनों के लिए समय सारणी और किराये को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर दिए हैं. लखनऊ से तीन रेलखंड पर यात्रियों का दबाव काफी अधिक रहता है. इन रूटों पर इस समय चल रही ट्रेनों में सीटों को लेकर काफी किल्लत रहती है. फिलहाल रेलवे इन तीन रूटों को चिन्हित करते हुए जनसाधारण ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है.
![Photos: जल्द चलेगी यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल्ली, बनारस और गोरखपुर के बीच Jansadharan Train, जानें पूरी डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/a90fabd3-13bc-43a6-b5f9-280dec82241d/Train_Ticket_Coach_Number_Meaning.jpg)
बताते चलें कि जल्द ही जनसाधारण ट्रेन यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पटरी पर उतारा जाएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि लखनऊ के हिस्से तीन जनसाधारण ट्रेनें आ सकती हैं, जिसमें लखनऊ से दिल्ली, लखनऊ से गोरखपुर और लखनऊ से वाराणसी रूट पर ट्रेन चलेगी.
Also Read: Hindu Temples: ये हैं पाकिस्तान के 3 प्रसिद्ध हिंदू मंदिर, आपने देखा क्या?