18.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 09:22 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सिवान में थाने से 200 मीटर की दूरी पर फायरिंग, दो व्यवसायियों को गोली मारकर लूट लिए लाखों के आभूषण

Advertisement

सीवान में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान लूटने के दौरान दो लोगों को गोली मार दी. इसमें से एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. खास बात यह है कि जिस जगह यह घटना घटी वो पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान में हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दिनदहाड़े जीबीनगर थाना क्षेत्र के चाड़ी बाजार में दो लोगों को गोली मार दी है. अपराधियों ने इस घटना को एक स्वर्ण व्यवसायी के यहां लूट के दौरान अंजाम दिया. यह लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है. तकरीबन दो मिनट के वायरल वीडियो के फुटेज में देखा जा सकता है कि दो बाइक से पांच से छह बदमाश आते हैं, जो पहले ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट करते हैं. जिसका आभूषण दुकानदार आकाश कुमार विरोध करते हैं. इस पर अपारधियों ने उन्हें गोली मार दी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. घटना स्थल से भागते समय भी बदमाशों ने फायरिंग की, जिसका बगल के किराना दुकानदार सिंकदरपुर के राजबलम चौहान के पुत्र पिंटू चौहान (22) भी निशाना बने. उनका कंधे में गोली लगने के बाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

- Advertisement -

पांच से छह की संख्या में थे बदमाश

दो मिनट के वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि दो बाइक से ये बदमाश दुकान पर आते हैं. बदमाशों में एक हेलमेट पहना हुआ है तथा एक चेहरे पर सर्जिकल मास्क लगाये सफेद नीला चेक शर्ट व दूसरा एक बदमाश कत्थई रंग का टोपी व नीला टी शर्ट पहने है. इसके अलावा हल्का संतरे कलर का टीशर्ट पहना हुआ भी एक युवक दिख रहा है. नेवी ब्लू शर्ट व जींस पैंट पहने हुए पांचवां युवक भी वारदात में शामिल बताया जाता है. ये सभी घटना को अंजाम देने के दौरान ही ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं.

हथियार लहराते हुए फरार हो गए अपराधी

बदमाशों में दो के हाथ में हथियार नजर आ रहा है, जिसमें एक के पास कार्बाइन तथा दूसरे के पास पिस्टल जैसा हथियार वीडियो में नजर आ रहा है. यहां से आभूषण दो बैग में रखकर निकलते समय बदमाशों में से एक की बाइक स्टार्ट नहीं हो पाती है. ऐसे में एक ही बाइक पर चार बदमाश सवार होकर फायरिंग करते हुए फरार हो जाते हैं. इस दौरान एक बाइक स्टार्ट न होने पर वहीं छूट जाती है, जो वायरल वीडियो में हीरो की पैशन प्रो गाड़ी कहते हुए सुनायी पड़ रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. साथ ही वीडियो की सत्यता पर पुलिस भी खामोश है. घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए जोगापुर रोड से जामो की ओर आराम से निकल गये.

घटनास्थल से दो सौ मीटर पर है पुलिस चौकी

वारदात स्थल से मात्र दो सौ मीटर की दूरी ही पुलिस चौकी भी मौजूद है. स्थानीय नागरिकों को कहना है कि बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. इसके बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी. ऐसे घटनाओं से यह आम चर्चा है कि अपराधियों में पुलिस को लेकर कोई खाैफ नहीं है.

एक मई को भी बदमाशों ने किया था लूट का प्रयास

चाड़ी बाजार स्थित करीना ज्वेलर्स में एक मई को भी बदमाशों ने लूट की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें एक महिला घायल हो गयी. उस दिन भी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने धावा बोला था. दुकानदार से नगदी व आभूषण झोले में भरने को कहा. इससे इंकार करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. हालांकि फायर मिस कर गया. इसी बीच बगल के दुकान से दुपट्टा खरीद कर आ रही सिकंदरपुर गांव निवासी निजामुद्दीन अहमद की 18 वर्षीया पुत्री जरीना खातून पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गयी. उसका बाद में सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.

Also Read: बक्सर रेल हादसे की पहली जांच रिपोर्ट : पटरी में थी खराबी, तेज झटके के कारण बेपटरी हुई नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस

पुलिस सतर्क होती, तो दोबारा नहीं होती वारदात

लूट के प्रयास में गोलीबारी की साढ़े पांच माह में दूसरी वारदात से यह सवाल उठने लगा है कि पुलिस की सक्रियता नहीं है. अगर पूर्व की घटना से सबक लेते हुए पुलिस फौरी कार्रवाई की होती तो ऐसे वारदात की पुनरावृति नहीं होती. फिलहाल घटना के बाद से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. उधर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: बक्सर में चौसा पॉवर प्लांट का निर्माण कार्य ठप, राशन-पानी लेकर धरना पर बैठें किसान, 359 दिनों से प्रदर्शन जारी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें