![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/05dc240c-36e7-49e1-9ef9-16401e326de6/___1_.jpg)
Lucknow Cheapest Market: यूपी की राजधानी लखनऊ में घूमने और मार्केट करने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे नवाबों के शहर लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए सस्ता बाजार के बारे में. जहां न केवल स्थानीय लोग जाते हैं बल्कि विदेश से घूमने आए पर्यटक भी कपड़े खरीदते हुए दिख जाएंगे. चलिए जानते हैं.
![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/77f831d8-b90a-451f-80f3-0bef6a98b5ad/_____1_.jpg)
आलमबाग
लखनऊ के आलमबाग मार्केट में सबसे सस्ता सामान मिलता है. यहां पर झुमकी, बाली, हार, चूड़ियां, कपड़े आदि सामान मात्र 10 रुपये से शुरू होते हैं. आप 1000 हजार रुपये में थैला भरकर सामान खरीद सकते हैं.
![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/906f3870-6aa5-41fc-82a5-490d5a8c9cb0/_______1_.jpg)
भूतनाथ
नवाबों का शहर लखनऊ में भूतनाथ मार्केट है. यहां आपको कपड़े, फल, रसोई के बर्तन, फूल सब कुछ सस्ता में मिल जाएगा. भूतनाथ में मात्र 50 रुपये सामान मिलना शुरू हो जाता है.
![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ca7a76ca-bef1-4ef0-aaa9-fbddf93bd4f3/_____1_.jpg)
अमीनाबाद
लखनऊ में खरीदारी के लिए सबसे सस्ता और अच्छा मार्केट अमीनाबाद है. यहां पर चिकनकारी कपड़े, बच्चों के लिए कपड़े, साड़ी, बेडशीट, जूते, लहंगा और बर्तन सब कुछ एक हजार के अंदर खरीद सकते हैं.
Also Read: PHOTOS: ये हैं भारत का ‘मिनी इजरायल’, जहां घूमने के लिए सबसे अधिक आते हैं यहूदी, देखें तस्वीरें![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2b433052-7fbf-401c-a315-eb7584c71423/_______1_.jpg)
हज़रतगंज
लखनऊ के हजरतगंज में सबसे अच्छा सामान मिलता है. यह मार्केट महिलाओं के लिए है. कपड़ा, साड़ी, हैंडबैग और सैंडल बेचे जाते हैं. इस बाजार को लवलेन मार्केट के नाम से भी जाना जाता है.
![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8c2b8e12-7cab-4c1b-bcfd-62212743b6ec/______1_.jpg)
चौक
लखनऊ का चौक मार्केट में कपड़े, गहने, इत्र, खिलौने, सूखे मेवे, ताजे फल, बैग के लिए काफी मशहूर है. यहां पर आपको सब कुछ कम दाम में मिल जाएंगे.
Also Read: PHOTOS: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़े![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/01e3a44e-a2ad-46b5-b1d8-6dfb17a0cf57/_______________1__1_.jpg)
नखास
लखनऊ के नखास मार्केट में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने, हस्तशिल्प, लकड़ी के घर की सजावट, वॉल पेंटिंग, कम कीमतों पर बेचे जाते हैं. यहां कम दम में अच्छा सामन मिल जाएगा.
![Photos: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीदारी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/41281d22-b416-46a1-831c-2e271a4de759/_____2_.jpg)
कपूरथला
लखनऊ का सबसे सस्ता बाजार कपूरथला है. यहां आपको चिकनकारी कपडे, कुर्ता, साड़ी मात्र 100 रुपये में मिल जाएगा. ये मार्केट नवाबों के शहर का सबसे सस्ता बाजारों में से एक है.
Also Read: Hindu Temples: ये हैं पाकिस्तान के 3 प्रसिद्ध हिंदू मंदिर, आपने देखा क्या?