![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/379245cd-186e-4298-ab41-d3c92ce878be/mission_raniganj_film.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू‘ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2f8b8bde-2deb-4378-bcfd-8aa9d70e8610/mission_raniganj.jpg)
‘मिशन रानीगंज’ नाटकीय प्रदर्शन के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की आधिकारिक ओटीटी रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, हालांकि कुछ महीनों के नाटकीय प्रदर्शन के बाद, फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c55793a0-1285-472e-98c9-512fd7517512/akshay5.jpg)
मिशन रानीगंज ने शनिवार को 4.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. पहले दिन की कमाई 2.8 करोड़ रुपये थी. हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वर्ड-ऑफ-माउथ के साथ फिल्में आगे बढ़ेंगी.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b9426d43-ddde-4f9b-b661-42af5cbf0172/akshay6.jpg)
यह 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में हुई एक वास्तविक आपदा से प्रेरित है, जिसमें छह खनिकों की मौत हो गई थी और 65 लोग बाढ़ वाली कोयला खदान में फंस गए थे.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3c1eb68b-3d22-4a5c-8a61-e96cee4628e0/akshay3.jpg)
यह फिल्म 1989 में रानीगंज कोयला क्षेत्र के ढहने की भयावह घटना के इर्द-गिर्द घूमती है.अक्षय कुमार खनन इंजीनियर और प्रशिक्षित बचाव अधिकारी जसवन्त सिंह गिल के किरदार में फिल्म में दिखे है, जिन्होंने कोयला क्षेत्र में फंसे 65 खनिकों को बचाया था.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/33f05ad4-9595-4bcb-8402-abed5a4007a0/mission_raniganj_film__1_.jpg)
‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय और परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान हैं.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e626dc80-e2e1-4658-b781-e0a3910a1a7d/akshay7.jpg)
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा संगीतबद्ध है.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8a987b1d-4906-4b20-876b-5ad61f64d557/akshay4.jpg)
इस फिल्म में अक्षय कुमार बिल्कुल भी अक्षय कुमार जैसे नहीं लग रहे हैं. उन्होंने किरदार पर काफी मेहनत की है. लुक से लेकर भाषा तक सब कुछ अलग है.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/00b35d55-9d56-4ecf-a1d9-e17354810fcb/akshay.jpg)
मिशन रानीगंज का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है, जो पहले अक्षय के साथ रुस्तम में काम कर चुके हैं. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
![Mission Raniganj Ott: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे फिल्म 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/a80b92a7-643b-4184-9f8a-f19bcbb33aca/welcome_3.jpg)
अक्षय कुमार अगली बार फिल्म वेलकम 3 में नजर आएंगे. फिल्म क्रिसमस 2024 को रिलीज होगी.
Also Read: Mission Raniganj Box office: मिशन रानीगंज की कमाई हुई दोगुनी, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम