Personality Traits: आपके हमारे जीवन में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे बात करने से आप बचना चाहेंगे. ऐसा नहीं है कि वे बुरे हैं लेकिन सच यह है कि आपको उन लोगों से बात करने में अच्छा नहीं लगता और आप परेशानी महसूस करते हैं. वजह समझ नहीं आता. ना सामने वाले को ना ही उस व्यक्ति को कि आखिर लोग उससे दूर क्यों होते जा रहे हैं तो कुछ संकेत हैं उन्हें समझाने की जरूरत है.
![क्या आपकी Personality दूसरों के लिए बन रही है परेशानी ? जानिए संकेत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5d96ffd2-dbb9-4d48-af2f-428985dc7c2d/image___2023_10_08T130417_774.jpg)
क्या आप बहुत कंप्लेन करने वाले इंसान हैं ?
कहीं किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, ये गीत आपने जरूर सुना होगा. हम आप चाहे कितना भी चाह लें कोई चीज दुनिया में परफेक्ट रूप में मिलना आसान नहीं होता. हर इंसान का अपना दर्द है उसकी अपनी अनकही कहानी है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो चाहे कितना भी अच्छा जीवन जी रहे हों, शिकायत करने के लिए हमेशा उनके पास कुछ न कुछ होता है. मनोवैज्ञानिक बताते हैं कि शिकायतकर्ता के आसपास रहने से खुद को उलझा हुआ महसूस कर सकते हैं. उनकी नेगेटिव एनर्जी से आप परेशान होने लगते हैं और फिर आसपास रहना मुश्किल लगने लगता है.
![क्या आपकी Personality दूसरों के लिए बन रही है परेशानी ? जानिए संकेत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/168c296c-d658-4700-a798-0063e59e58bb/image___2023_10_08T130339_992.jpg)
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो किसी से भी समझौता नहीं करना चाहते. क्योंकि वे जो चाहते हैं उसके अलावा किसी भी चीज से समझौता करने या स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. चाहे वह कार्यस्थल हो, परिवार हो, या रोमांटिक रिश्ते . ऐसे लोग कभी दूसरों से संतुष्ट नहीं होते और सामने वाले को भी खुश नहीं रख पाते लिहाजा लोग उनसे कन्नी काटने लगते हैं.
क्या आपको लगता है कि आप इस दुनिया के सबसे दुखी और पीड़ित इंसान हैं? आपको ऐसा लगता है कि आपके साथ ही हमेशा बुरी चीजें घटती हैं दरअसल हर इंसान के साथ अच्छा और बुरा होता है लेकिन कुद लोगों का व्यक्तित्व ऐसा बन जाता है कि वे खुद को लगातार पीड़ित के रूप में चित्रित करते हैं जिससेे आपका आसपास रहना बहुत मुश्किल हो जाता है.
हर चीज की एक उम्र होती है इसमें दोस्ती की भी होती है. कुछ दोस्ती है जो लाइफटाइम होती है लेकिन कुछ बिछड़ने से दूर हो जाते हैं. कहीं थोड़ी अनबन से टूट जाती है लेकिन क्या आपने गौर किया कि आपके दोस्त बहुत जल्दी अनबन से दोस्ती तोड़ रहे हैं . अगर आप नियमित रूप से दोस्तों को खो रहे हैं, तो अब खुद से यह पूछने का समय आ गया है कि ऐसा क्यों हो रहा है ?क्या हमेशा आप अपने बारे में बात करते हैं. आपकी सोच नकारात्मक है आप में जलन की भावना है या आप पीठ पीछे चुगली वाली गपशप करते हैं .ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से लोग आपके साथ समय बिताने से कतराते हैं.
![क्या आपकी Personality दूसरों के लिए बन रही है परेशानी ? जानिए संकेत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/085fcac9-3b5e-4339-9ee3-3413e1897171/image___2023_10_08T124604_835.jpg)
हर किसी की जिंदगी में तनाव है. लोग उसी के साथ रहना पसंद करते हैं जिसके साथ रहने से तनाव महसूस ना हो. मन में खुशी और ताजगी महसूस हो लेकिन क्या आप ऐसे नहीं हैं ? यानी कि आपको क्या बहुत और हर बात पर गुस्सा आता है तो इसे सुधारिए. क्योंकि हर समय गुस्सा करने वाले लोगों के आसपास रहना दूसरों के लिए तनावपूर्ण है
बहस अगर सार्थक हो तो उसके परिणाम अच्छे आते हैं लेकिन फिजूल की बातों पर हर वक्त बहस करना सही नहीं हैं. क्या आप भी हर चीज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बहस करते हैं. इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि हर वक्त आप ही सही हैं. सबको यही मानना चाहिए तो ऐसा करना अपने आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बहुत कठिन बना रहे हैं.मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि हमेशा सही रहने की आवश्यकता अक्सर आंतरिक कमजोरी का संकेत देता है.
![क्या आपकी Personality दूसरों के लिए बन रही है परेशानी ? जानिए संकेत 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4fdbeea8-3035-434f-99bf-2685e59e5401/image___2023_10_08T130459_902.jpg)
कभी महसूस किया है कि आप जिनसे उम्मीद करते हैं वे भी आपको कभी- कभी छोड़कर सामाजिक अवसरों में शामिल हो जाते हैं. अगर बार – बार हो रहा है तो यह भी सोचना जरूरी है कि इस वजह क्या है शायद यह एक संकेत है कि आपके आसपास रहना मुश्किल है.
कुछ चीजें लोगों को परेशान करती हैं जब कोई शख्स लगातार ध्यान आकर्षित करना चाहता है. क्या आप हमेशा हर बातचीत का केंद्र बनना पसंद करते हैं? क्या आप किसी भी बात से खुद की बात को जोड़कर शीर्ष पर रखने की कोशिश करते हैं? दोस्तों और परिवार या ऑफिस किसी भी जगह क्या आप किसी अन्य से अधिक बात करते हैं? हमेशा हर वक्त अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं तो ऐसे में लोग आपसे दूर होना शुरू कर देते हैं
![क्या आपकी Personality दूसरों के लिए बन रही है परेशानी ? जानिए संकेत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d838ad53-2df7-47e7-80c3-133d9d2b58c8/image___2023_10_08T130220_593.jpg)
हर इंसान अलग है लेकिन कुछ लोगों की खासियत है कि वे तुरंत सामने वाले को लेकर निर्णायक की भूमिका में आ जाते हैं. यह कोई सकारात्मक गुण नहीं ह और यदि आप ऐसा कुछ करते हैं, तो लोग जल्द ही उस पर ध्यान देंगे. आपके सामने आपके इस नेचर के बारे में नहीं बात करें लेकिन मन ही मन आपके प्रति उनके मन में एक गलत धारणा बन जाएगी. इससे लोग आपके आसपास नहीं रहना चाहेंगे उन्हें लगेगा कि शायद आप उनके बारे में भी कुछ ऐसी ही सोच रखते हैं.
![क्या आपकी Personality दूसरों के लिए बन रही है परेशानी ? जानिए संकेत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c245c21d-5c81-4471-a76b-9302596e493a/image___2023_10_08T130540_505.jpg)
अगर किसी ने आपके साथ बुरा किया है तो उससे दूर जरूर रहना चाहिए. हर बुरे कर्म की सजा इसी धरती पर भुगतनी होती है. अगर आप माफ करने लायक बातों को माफ कर देते हैं तो ये आपकी महानता होगी. लेकिन आप हर छोटी बातों पर बदला की भावना से द्वेष पालेंगे तो आपका व्यवहार दूसरों के लिए कष्टकारी बन जाएगा. खुद की अलग शख्सियत बनाना कहीं गलत नहीं है. लेकिन जब तक कि आपके आसपास रहना किसी और के लिए एक मुश्किल भरा वक्त ना हो .
Also Read: भीड़ में अलग पहचान रखते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, चेक करें कहीं आप तो नहीं