26.1 C
Ranchi
Saturday, March 1, 2025 | 09:03 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Caste Census Survey: इथनोग्राफी रिपोर्ट की तुलना में बहेलिया, कहार व माली की संख्या घटी

Advertisement

Caste Census Survey इथनोग्राफी रिपोर्ट एएन सिंह समाज अध्ययन संस्थान,पटना द्वारा किया गया है. दोनों अध्ययन में इन तीनों जातियों की आबादी की संख्या में कोई तालमेल नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शशिभूषण कुंवर, पटना

बिहार सरकार द्वारा बिहार जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी किये गये हैं. इन आंकड़ों का संकलन सामान्य प्रशासन की ओर से कराया गया है. इसके पूर्व सामान्य प्रशासन की ओर से ही वर्ष 2013, वर्ष 2015 व वर्ष 2016 में बहेलिया, चंद्रवंशी व माली(मालाकार) जातियों का भी इथनोग्राफी (नृजातीय) अध्ययन कराया गया है. जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में बहेलिया जाति, चंद्रवंशी (कहार,कमकर) जाति और माली (मालाकार) जातियों जो संख्या बतायी गयी है वह इथनोग्राफी अध्ययन से कम है. इन तीनों जातियों की नृजातीय (इथनोग्राफी) अध्ययन भी सामान्य प्रशासन की ओर से कराया गया है. इथनोग्राफी रिपोर्ट एएन सिंह समाज अध्ययन संस्थान,पटना द्वारा किया गया है. दोनों अध्ययन में इन तीनों जातियों की आबादी की संख्या में कोई तालमेल नहीं है. यहां तक कि पिछले पांच -सात वर्षों के दौरान तीनों जातियों की आबादी घटती हुई दिख रही है.

केस-1 : बहेलिया जाति

(इथनोग्राफी रिपोर्ट में संख्या 67535 है) जाति गणना की रिपोर्ट में बहेलिया जाति की आबादी 8026 दर्ज की गयी है. इसी जाति को लेकर एएन सिंह समाज अध्ययन संस्थान की ओर से इथनोग्राफी अध्ययन 2015 में कराया गया था. इसके परियोजना निदेशक प्रो अजय कुमार झा थे. एएन सिंह समाज अध्ययन संस्थान द्वारा कराये गये बिहार राज्य के बहेलिया जाति के नृजातीय रिपोर्ट में बताया गया है कि इनकी आबादी 2015 में ही 67,535 है. बहेलिया जाति का मुख्य पेशा परंपरागत तौर पर पक्षियों को मारकर या पकड़कर बेचना रहा है. आजीविका का यह पेशा समय के अनुसार बदल गया है. यह जाति राज्य के 17 जिलों में रहती है. खगड़िया, कैमूर व बक्सर जिले में ही इनकी सर्वाधिक सात-सात हजार की आबादी है. इसके अलावा यह जाति भागलपुर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर,, किशनगंज, अररिया, सहरसा, भोजपुर, अरवल, पटना और पश्चिम चंपारण जिले में रही है

Also Read: Caste Census Survey: निषाद समाज के दावे पर नोनिया जाति में बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला…
केस-2ः चंद्रवंशी (कहार, कमकर)

चंद्रवंशी (कहार,कमकर) जाति की आबादी जातिगत गणना के अनुसार राज्य भर में कुल 21 लाख 55 हजार 644 है. इस जाति का भी इथनोग्राफी अध्ययन सामान्य प्रशासन की ओर से एएन सिंह समाज अध्ययन संस्थान द्वारा 2013 में अध्ययन कराया गया था. इसके भी परियोजना निदेशक प्रो अजय कुमार झा थे. इथनोग्राफी रिपोर्ट में बताया गया है कि कहार जाति के लोग चंद्रवशी एवं रवानी नाम से भी जाने जाते हैं. अध्ययन में कहार या चंद्रवंशी जाति की आबादी 30 लाख 32 हजार 800 बतायी गयी है. यह जाति राज्य के सभी 38 जिलों में बसती है. अध्ययन में पाया गया कि कहार जाति की सबसे अधिक एक लाख 55 आबादी गया जिले में बसती है.

केस-3 : माली

जाति आधारित गणना 2022 की रिपोर्ट में माली (मालाकार) जाति की आबादी राज्य में तीन लाख 49 हजार 285 दर्ज की गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एएन सिंह समाज अध्ययन संस्थान से वर्ष 2016 में माली(मालाकार) जातियों का इथनोग्राफी रिपोर्ट तैयार करायी गयी है. इसके परियोजना निदेशक बीएन प्रसाद हैं. इथनोग्राफी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्यभर में माली (मालाकार) जातियों की संख्या 13 लाख 15 हजार 465 है. माली (मालाकार) जातियों की जिलेवार और प्रखंडवार अध्ययन कराया गया है. यह जाति भी राज्य के सभी जिलों में बसती है. माली जाति के लोग सबसे अधिक 91 हजार 750 मधुबनी जिले में बसते हैं. इनकी चार उपजातियां भी हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर