![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8943b979-5f4d-46fb-a0a4-b6c6536620b5/cm_yogi_pilibhit_visit3.jpg)
सीएम योगी पीलीभीत के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचकर वन्य जीव सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यूपी के तराई के क्षेत्र में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. चूका से लेकर कर्तनिया घाट, दुधवा और अमानगढ़ तक ईको टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है. वन विभाग ने 10 वेटलैंड विकसित किए हैं.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/49182106-7f51-40f9-90d6-f8ec8a083d8c/cm_yogi_pilibhit_visit2.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मनुष्य का अस्तित्व जीव जंतु और जल पारिस्थितिकी तंत्र पर टिका हुआ है. भारतीय मनीषा में ही धरती को माता कहा है और हम सब इसके पुत्र हैं. जीव होने के नाते हम सभी का सह अस्तित्व है. जीव पालतू हो या जंगली, सब सह अस्तित्व पर निर्भर करते हैं. जीव जंतुओं और पारिस्थितिकी तंत्र पर संकट होगा तो मनुष्य के अस्तित्व पर भी संकट आ जाएगा.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/30cd1866-33ce-456e-b1f6-b5cba90252a4/cm_yogi_pilibhit_visit7.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने संयुक्त सर्वे किया है. सर्वे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व को प्रथम ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 25 बाघ थे. 2018 में बढ़कर इनकी संख्या 65 हुई है. राज्य में 173 बाघ थे. अब यूपी में 205 से अधिक बाघ हैं.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/089f5c6f-c20d-4ea9-8dd1-6397b792a5d6/cm_yogi_pilibhit_visit6.jpg)
सीएम योगी ने कहा कि 2018-19 में मुझे दुधवा जाना पड़ा था. प्रकृति में संतुलन न होने पर मानव एवं वन्यजीवों में संघर्ष होता है. इस संघर्ष से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए हमारी सरकार ने इसे आपदा घोषित किया. अब कोई जनहानि होने पर पांच लाख का मुआवजा दिया जाता है.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/088bc6d4-1669-4c52-bb32-bdfd09b84fdd/cm_yogi_pilibhit_visit8.jpg)
सीएम योगी ने कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम यूएनडीपी में परिस्थिति तंत्र और जैव विविधता के प्रमुख मिंडोरी पैक्स्टन की ओर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर का टाइगर एक्स टू अवार्ड दिया गया है.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f5733b34-c3f4-448a-ad80-cd8864af29e7/cm_yogi_pilibhit_visit9.jpg)
सीएम योगी ने कहा कि 2014 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 25 बाघ थे. 2018 में बढ़कर इनकी संख्या 65 हुई है. राज्य में 173 बाघ थे. अब यूपी में 205 से अधिक बाघ हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व को प्रथम ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/e61693e0-ffb9-41a2-9ff4-75d555cfdcf8/cm_yogi_pilibhit_visit10.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ को इस मौके पर पीलीभीत में बना ओडीओपी प्रोडक्ट बांसुरी देकर सम्मानित किया गया. पीलीभीत में बांसुरी बनाकर लोग बेचते हैं. यूपी सरकार ने पीलीभीत की बांसुरी को ओडीओपी (ODOP) उत्पाद के रूप में चिन्हित किया है.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/be025cdc-77e8-4aef-a0cc-1ed792d94fec/cm_yogi_pilibhit_visit11.jpg)
वन्यजीव सप्ताह के समापन के मौके पर सीएम योगी ने एक न्यूज लेटर का विमोचन भी किया. उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव एवं वन्यजीवों में होने वाली जनहानि को रोकने के लिए हमारी सरकार ने इसे आपदा घोषित किया. अब कोई जनहानि होने पर पांच लाख का मुआवजा दिया जाता है.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/6d017a75-f7f4-4e44-a37a-5e502bf530e9/cm_yogi_pilibhit_visit5.jpg)
सीएम योगी मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंचकर जंगल सफारी का आनंद लिया. वह खुली जीप में सवार थे. उनके साथ यूपी के वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/256adec1-3501-44eb-be0e-fbe303659b08/cm_yogi_pilibhit_visit15.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और विभाग के कई अधिकारियों को सम्मानित भी किया. उन्होंने ओडीओपी उत्पाद बांसुरी के स्टाल को देखा. कारीगरों का उत्साहवर्द्धन किया.
![Eco Tourism In Up: चूका, कर्तनिया, अमानगढ़ लुभा रहे ईको टूरिज्म के शौकीनों को, वेट लैंड भी कर रहे आकर्षित 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bcb4f15a-ef0e-43ff-b8c2-09ca4b67154e/cm_yogi_pilibhit_visit16.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी को देखा. स्टाल लगाने वाले प्रतिनिधियों से बातचीत की. उनके उत्पादों की जानकारी ली.