26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:47 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अमेरिका में इंजीनियर, पत्नी व 2 बच्चों का खून से लथपथ मिला शव, जालौन का रहने वाला परिवार, गांव में पसरा मातम

Advertisement

अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में यूपी के रहने वाले पति-पत्नी और उनके दोनों बच्चों का शव घर में मिला है. जानकारी मिलने के बाद से यूपी में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली पहुंचकर भारतीय दूतावास से जानकारी ले रहे हैं. अभी भी घरवालों को घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जालौन के उरई निवासी मैकेनिकल इंजीनियर उसकी पत्नी और 2 बच्चों के अमेरिका के न्यू जर्सी में शव मिले हैं. उनके पड़ोसियों ने बुधवार देर शाम न्यू जर्सी के स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि कुछ समय से घर में कोई हलचल नहीं हो रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घर का जांच-पड़ताल की तो चारों के शव मिले. उरई में परिजनों को इनकी मौत की सूचना गुरुवार को मिली. इस घटना के बाद पूरे गांव-घर में मातम छा गया है. परिवार के लोग भारतीय दूतावास के संपर्क में है, जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके. वहीं, स्थानीय पुलिस घर को सीज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

2009 में अमेरिका हुए थे शिफ्ट

दरअसल, उरई कोतवाली के मोहल्ला राजेंद्र नगर मूल रूप रहने वाले तेज प्रताप सिंह (45) साल 2009 में अमेरिका के न्यू जर्सी सिटी स्थित प्लेंसबोरो में शिफ्ट हो गए थे. वहां तेज प्रताप एक कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर थे. वह अपनी पत्नी सोनल (40), बेटे आयुष (10) और बेटी ऐमी (7) के साथ टाइटेंस लेन में स्थित अपने खुद के घर में रह रहे थे. इस घटना की जानकारी भारतीय दूतावास की तरफ से तेज प्रताप सिंह के परिजनों को दी गई है.

तेज की पांच बहनें हैं, जिनमें सबसे बड़ी विनीत, फिर वंदना सिंह, नम्रता सिंह, बिंदु सिंह और वीना सिंह हैं. तीन बहनें नम्रता-बिंदु और वीना डॉक्टर हैं. बेटे की मौत की खबर के बाद मां विजया कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, SP डॉ. ईरज राजा परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: इस दिन आ सकती है 15वीं किस्त, ऐसे करें पीएम किसान योजना के लिए आवेदन, जानें पूरी डिटेल
भारतीय दूतावास गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला- विवेक प्रताप सिंह

तेज प्रताप के बड़े भाई विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि तेज प्रताप के ससुर ने मुझे यह जानकारी फोन पर दी. उन्होंने बताया कि चारों की अमेरिका में डेथ हो गई है. घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. लेकिन मौत कैसे हुई? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने आगे बताया कि मेरे भाई के साले सत्यम सिंह भी US में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जब चारों की मौत और डेडबॉडी मिलने की सूचना सर्कुलेट हुई. तब सत्यम सिंह ने टीवी में यह सूचना देखी.

वो 400 KM दूर काम करते हैं, उन्होंने तुरंत वहां के प्रशासन से संपर्क किया, लेकिन किसी प्रकार का सटीक जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो फ्लाइट पकड़कर मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने ही अपने पिता को कन्फर्म किया कि जीजा और दीदी और दोनों बच्चों की संदिग्ध मौत हो गई है. मैं भारतीय दूतावास गया था. वहां हमें मौत के बारे में कोई सटीक सूचना नहीं मिली. हम परेशान हैं कि आखिर हुआ क्या है? मैंने अपना भाई खो दिया है. पता नहीं कैसे क्या हुआ है.

परिजनों ने बताया, तेज प्रताप सिंह ने कानपुर IIT से बीटेक किया था. इसके बाद वो HCL में कार्यरत रहे. 2009 में उनको USA की माय प्लेस कंपनी से ऑफर मिलने के बाद वह अपनी पत्नी सोनल के साथ जनवरी 2009 में अमेरिका के न्यू जर्सी सिटी के प्लेंसबोरो पहुंच गए. यहां पति-पत्नी जॉब करने लगे. दोनों ने एक मकान ले लिया. पत्नी सोनल ने 2013 में आयुष को जन्म दिया. इसके बाद से सोनल ने नौकरी छोड़ दी थी. 3 साल बाद एक बेटी हुई, जिसका नाम एमी रखा गया.

पड़ोसियों ने जताई हत्या का आशंका

वहीं मौके पर मौजूद पड़ोसियों में चारों की हत्या की चर्चा तेज है. लोगों ने गूगल पर सर्च कर कई अमेरिकी वेबसाइट पर चारों की मौत की खबरों को देखा और पढ़ा है. फिलहाल, चारों की मौत कैसे हुई? यह अभी भी परिजनों के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है.

Also Read: ICC World Cup 2023: PAK vs NED का मैच देखने पहुंच गए हैं हैदराबाद तो इन फेमस डिशेज को चखना न भूलें, देखिए LIST

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें