![Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर सड़क पार करने का झंझट खत्म, चालू हुए नये अंडरपास की देखिए तस्वीर.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8a59e105-779c-4bbe-bf74-409489b5e81f/05pat_68_05102023_2.jpg)
पटना के हड़ताली मोड़ पर लोगों को सड़क पार करने में अब परेशानी नहीं होगी. हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथचक्र-2 में यू-टर्न गुरुवार की शाम चालू हो गया. इससे विश्वेश्वरैया भवन की ओर से आनेवाले लोगों को बेली रोड़ में विकास भवन सचिवालय की ओर जाने में सुविधा होगी.
![Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर सड़क पार करने का झंझट खत्म, चालू हुए नये अंडरपास की देखिए तस्वीर.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c29b91b3-6735-4d14-b5dd-88c4df220ce5/05pat_64_05102023_2.jpg)
इस अंडरपास का काम अभी जारी है. इसमें चार लेन तैयार होना है. फिलहाल एक ही लेन को चालू किया गया है. जबकि दूसरे लेन को भी जल्द चालू करने की संभावना है.
![Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर सड़क पार करने का झंझट खत्म, चालू हुए नये अंडरपास की देखिए तस्वीर.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3175631d-40e5-462d-9ac1-748f84b11ff7/lohiya.jpg)
पहले विश्वेश्वरैया भवन की ओर से आनेवाले लोगों को बेली रोड में विकास भवन सचिवालय की ओर जाने के लिए बिहार म्यूजियम के पास जाना पड़ता था. वहां बने कट से ही लोग दूसरी लेन में जा सकते थे. अब अंडरपास से इस परेशानी से मुक्ति मिली है.
![Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर सड़क पार करने का झंझट खत्म, चालू हुए नये अंडरपास की देखिए तस्वीर.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d761eda1-fb0b-4be2-9b3b-eea92e205555/lohiya3.jpg)
बिहार म्यूजियम की ओर से जिन लोगों को बोरिंग रोड आना होगा वो यू-टर्नलेते हुए फिर बेली रोड होते हुए बाेरिंग रोड आ सकते हैं. वहीं अभी बिहार म्यूजियम के पास बीच सड़क में कट बंद नहीं होगा.
![Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर सड़क पार करने का झंझट खत्म, चालू हुए नये अंडरपास की देखिए तस्वीर.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/35b3da47-9b46-47c2-8498-824f692d78e6/lohiya2.jpg)
अभी एक लेन चालू किया गया है. इस अंडरपास में दो लेन दारोगा राय पथ व बोरिंग कैनाल रोड में आने-जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. इन सभी सड़कों पर बने कट को बाद में बंद कर दिया जाएगा. अंडरपास में सभी लेन चालू होने के बाद कट बंद होगा.
![Photos: पटना के हड़ताली मोड़ पर सड़क पार करने का झंझट खत्म, चालू हुए नये अंडरपास की देखिए तस्वीर.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/43239b24-2da8-4e6c-bf74-0bfa421e84e0/05pat_120_05102023_2.jpg)
बता दें कि हड़ताली मोड़ पर अक्सर जाम का सामना भी लोगों को करना पड़ता था. म्यूजियम के पास बने कट से दूसरी ओर जाने की व्यवस्था वर्तमान में थी. जिसकी वजह से अक्सर जाम भी लगा रहता था. हड़ताली मोड़ के पास फ्लाइओवर के नीचे अंडरपास से दारोगा राय पथ व बोरिंग केनाल रोड में आवागमन की सुविधा जल्द बहाल होगी.