![World Cup के मैचों का जमकर उठायें मजा, Jio के नये प्लान्स लॉन्च, मिलेंगे अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेरों बेनिफिट्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e19cd7f0-1a68-4e10-a78c-ecbd740adf2f/jio_plans_new__1_.jpg)
Reliance Jio New Prepaid Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए हर बजट और वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं. ग्राहक इन प्लान्स में से अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी प्लान चुन सकते हैं. प्रीपेड प्लान्स के पोर्टफोलियो में वृद्धि करते हुए Reliance Jio ने अपने तीन नये प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. इन प्लान्स के साथ आपको अनलिमिटेड डेटा और कई OTT प्लैटफॉर्म्स के फ्री सबस्कक्रिप्शन भी मिल जाते हैं. तो चलिए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
![World Cup के मैचों का जमकर उठायें मजा, Jio के नये प्लान्स लॉन्च, मिलेंगे अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेरों बेनिफिट्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/16522a52-5de8-46f2-ac44-6f4a311aff7f/reliance_jio_plans__1_.jpg)
इन प्लान्स में क्या है खास?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Reliance Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स के लिस्ट में तीन नये प्लान्स को जोड़ा है. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को 1 साल यानी कि पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. केवल यहीं इन प्लान्स के साथ आपको बहुत सारे अलग बेनिफिट्स भी देखने को मिल जाते हैं. चलिए इन बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
![World Cup के मैचों का जमकर उठायें मजा, Jio के नये प्लान्स लॉन्च, मिलेंगे अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेरों बेनिफिट्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/ad85bb28-0f7c-4fca-9cd7-75be85af03d1/ott_platform.jpg)
फ्री में मिलेंगे OTT सब्सक्रिप्शन
Reliance Jio के इन तीनों ही प्लान्स के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के बेनिफिट्स मिल जाते हैं. इन प्लान्स के साथ यूजर्स को SonyLiv और Zee 5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. बता दें ये प्लान्स इसलिए भी खास हैं क्योंकी, यह रिलायंस जियो यूजर्स के लिए OTT सब्सक्रिप्शन और 5G डेटा के साथ लॉन्ग टर्म वेलिडिटी प्रोवाइड करते हैं.
![World Cup के मैचों का जमकर उठायें मजा, Jio के नये प्लान्स लॉन्च, मिलेंगे अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेरों बेनिफिट्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/6da26194-e902-4202-a313-20ee975a0556/jio_news.jpg)
Reliance Jio 3662 Plan
इस प्लान के साथ ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन का 2.5GB डेटा और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा मिल जाती है. केवल यहीं नहीं, इस प्लान के साथ ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud के एक्सेस के साथ SonyLiv और Zee5 के सब्सक्रिप्शन मिल जाते हैं.
![World Cup के मैचों का जमकर उठायें मजा, Jio के नये प्लान्स लॉन्च, मिलेंगे अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेरों बेनिफिट्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/8a7ac735-5101-42b7-9cfa-bc0852c1bca8/jio_5g.jpg)
Reliance Jio 3226 Plan
कंपनी की तरफ से पेश किया गया यह दूसरा प्लान है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा के साथ 2GB डेली 4G डेटा और प्रति दिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा मिल जाती है. केवल यहीं नहीं इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को JioTV, SonyLiv, JioCinema और JioCloud के सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जाते हैं.
![World Cup के मैचों का जमकर उठायें मजा, Jio के नये प्लान्स लॉन्च, मिलेंगे अनलिमिटेड डेटा के साथ ढेरों बेनिफिट्स 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/ac7bcd20-a427-4cc4-bcb0-99cce4ee6eb6/jio_news.jpg)
Reliance Jio 3225 Plan
कंपनी की तरफ से पेश किया गया यह तीसरा प्रीपेड प्लान है. इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर भी यूजर्स को पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर पर भी ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डेटा के साथ 2GB डेली 4G डेटा और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा मिल जाती है. इस प्लान के साथ आपको केवल Zee 5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.