![धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/35390cfe-2e0d-4ab4-9e83-665ad0a0a81f/p5__2_.jpg)
यह दृश्य धनबाद जिले के गोधर इलाके की एक ओपन कास्ट माइंस का है. बीते शुक्रवार से रुक-रुक लगातार हो रही बारिश के चलते अग्नि प्रभावित इलाके में स्थित इस कोयला खदान से गैस का गुबार उठते देखा गया है.
![धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7853653f-8264-49e5-b5d3-b263410bdcbb/p4__4_.jpg)
यह देखने में भले ही मनोरम हो, लेकिन गैस रिसाव के चलते आसपास के इलाके के लोग स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेल रहे हैं.
![धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/4511bff3-1bee-4706-856b-eab7df9bb7d5/p3__4_.jpg)
बता दें कि बारिश के मौसम में धनबाद के कोलयारी छेत्र का हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. इस नजारे को लोग अपने-अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं.
![धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0f2f611b-df8b-4d5a-bb4b-a3dd566d46fd/p2__4_.jpg)
बारिश के बाद यहां गैस रिसाव से लोग परेशान रहते हैं और भू धसान का खतरा हमेशा बना रहता है. कई बार तो इस गैस रिसाव से लोगो को बीमारी भी हो जाती है.
![धनबाद के ओपन कास्ट माइंस में दिखा बादलों जैसा अद्भुत नजारा, देखें Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2595b9ff-21ec-4256-a9ab-2ee71a323ee6/p1__4_.jpg)
बदलते मौसम के साथ धनबाद के इस खदान का नजारा देखने लायक है. यहां का नजारा किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है. इस दृश्य को देख ऐसा लग रहा है जैसे बादल पहाड़ पर उतर आया हो.