13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:58 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें

Advertisement

राजधानी में रविवार को जमकर बारिश हुई. दिनभर हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, शहर की ज्यादातर सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी थीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : राजधानी रांची में रविवार को हुई झमाझम बारिश का असर डैमों पर भी पड़ा है. राजधानी रांची के तीनों डैम का जल स्तर बढ़ा है. हालांकि, अब भी डैमों में क्षमता से कम पानी है. रविवार को कांके डैम का जल स्तर लगभग डेढ़ फीट बढ़ा. सुबह में डैम का जल स्तर 22.2 फीट था, जो दोपहर 3.20 बजे 23.9 फीट पहुंच गया. हालांकि, अभी डैम में क्षमता से लगभग चार फीट कम पानी है. कांके डैम की क्षमता 28 फीट है. पिछले वर्ष एक अक्तूबर को कांके डैम खतरे के निशान पर पहुंच गया था. वहीं, हटिया डैम के जल स्तर में लगभग छह इंच की वृद्धि हुई है. सुबह में डैम का जल स्तर 27.7 फीट था, जो शाम चार बजे 28 फीट तक पहुंच गया. हटिया डैम में अब भी क्षमता से 11 फीट कम पानी है. पिछले वर्ष एक अक्तूबर को डैम का जल स्तर 37.7 फीट था. इधर, रुक्का डैम के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है. डैम का जल स्तर बढ़ कर लगभग 29 फीट पहुंच गया है. हालांकि, अब भी डैम में क्षमता से लगभग सात फीट कम पानी है. रुक्का डैम की क्षमता 36 फीट है.

- Advertisement -
Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 9
सड़कें जलमग्न, घरों और दुकानों में घुसा पानी

राजधानी में रविवार को जमकर बारिश हुई. दिनभर हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, शहर की ज्यादातर सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी थीं. कई मोहल्ले में घुटने भर पानी जमा हो गया. निचले इलाके में घरों व दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया. इससे दुकान व घरों में रखे सामान पानी में तैरने लगे. देर रात तक शहर की यही स्थिति बनी हुई थी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बारिश के कारण पिस्का मोड़ से पंडरा जानेवाला मार्ग पूरी तरह से तालाब जैसा दिख रहा था. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. वहीं, सड़क किनारे की दुकानों में तीन फीट तक पानी घुस गया था. इससे दुकानों में रखे सामान पानी में तैरने लगे. सड़क पर पानी इस गति से बह रहा था कि मानों वह सबकुछ बहा ले जायेगा.

Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 10
Also Read: PHOTOS: झारखंड में जोरदार बारिश से पानी-पानी हुई जिंदगानी

सेवा सदन रोड :

भारी बारिश से सेवा सदन रोड में नाली का काला पानी सड़कों पर आ गया था. यहां दो फीट तक पानी जमा हो गया था. साइलेंसर में पानी घुसने के कारण कई दोपहिया वाहन खराब भी हो गये थे. नतीजा कुछ देर के लिए जाम लग गया.

उफान पर दिखी हरमू नदी :

बारिश के कारण हरमू नदी पूरी तरह उफान पर दिखी. यहां पानी कलकल करते हुए बह रहा था. पानी का वेग इतना अधिक था कि निवारणपुर के समीप इसका पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था.

शंकर नगर व भरम टोली :

नालियां जाम होने के कारण बरियातू के देशवाल टोली, शंकर नगर व भरम टोली सहित कई इलाकों में पानी भर गया. यहां कई घरों में पानी घुस गया था. वहीं, रिम्स टुनकी टोली तालाब के पास भी सड़क पर पानी थम गया था.

हलधर प्रेस गली :

कचहरी रोड स्थित हलधर प्रेस गली पूरी तरह जलमग्न हो गयी थी. घरों में यहां तीन फीट तक पानी घुस गया था. इस कारण गैस सिलेंडर से लेकर सोफा तक पानी में तैरने लगे. देर रात तक पानी जमा रहा.

Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 11

बारिश के बाद कांटाटोली सर्विस लेन हुआ बदहाल

रांची. बारिश के कारण कांटाटोली सर्विस लेन का हाल बेहाल हो गया. पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण सर्विस लेन पानी से लबालब भर गया था. अत्यधिक पानी जमा हो जाने के कारण दोपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल आवागमन करने वाले भी यहां गिर रहे थे. जलजमाव को देखते हुए यहां जेसीबी से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वह भी नाकाफी था.

Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 12

कोकर :

खोरहाटाेली से लोवाडीह जानेवाले मार्ग पर जलजमाव हो गया. मौलाना आजाद कॉलोनी में कचरा के कारण नाली जाम हो गया है. इससे लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया. वहीं, खोरहाटोली से आनंद नगर को जोड़ने वाले पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण एक घंटा तक आवागमन प्रभावित रहा.

Also Read: PHOTOS: रांची में झमाझम बारिश, झारखंड में कब तक हैं वर्षा के आसार? येलो अलर्ट जारी
Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 13

डोरंडा :

बारिश के कारण डोरंडा के मणिटोला में भुसूर नदी पर स्थित पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुल के दोनों तरफ गार्डवाल नहीं होने से वहां से गुजरना खतरनाक हो जाता है. बारिश में यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 14

जलजमाव से मच्छर जनित बीमारियों का खतरा

राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश से मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. कहीं, साफ तो कहीं गंदा पानी जमा है. साफ पानी में डेंगू और गंदा पानी में मलेरिया के मच्छरों के पनपने का खतरा है. ऐसे में लोगों काे सतर्क रहने की जरूरत है. इधर, राज्य में डेंगू से अब तक 1,632 लोग पीड़ित हो चुके हैं. वर्तमान में डेंगू पीड़ितों की संख्या 66 है. इनमें से 40 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

रांची. दीपाटोली-बांधगाड़ी इलाके के न्यू नगर रोड नंबर -5 में रविवार को करीब आधा दर्जन अपार्टमेंट में बारिश का पानी घुस गया. यहां सड़कों पर दो से तीन फीट तक बारिश का पानी भर गया था. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था. वहीं, अपार्टमेंट की लिफ्ट और बिजली का पैनल डूब जाने के चलते एहतियातन बिजली काटनी पड़ी. पार्किंग में खड़ी कुछ गाड़ियां भी डूब गयीं.

Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 15

नयाटोली में सड़क पर बह रहा था पानी :

कांटाटोली के नयाटोली में मुख्य सड़क से नाली का पानी बह रहा था. लोगों ने कहा कि नाली बनने के बावजूद यहां मुख्य सड़क से पानी का बहाव हो रहा है और जलजमाव है, यह समझ से परे है. कांटाटोली से बहू बाजार जानेवाली मुख्य सड़क में जलजमाव के कारण काफी वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से हो रहा था.

रतन हाइट्स की दीवार दरक गयी :

बारिश की वजह से टैगोर हिल रोड स्थित रतन हाइट्स की दीवार दरक गयी. अपार्टमेंट के बगल में कंस्ट्रक्शन के लिए बड़ा सा गड्ढा करने से अपार्टमेंट की दीवारों में दरारें आ गयी थीं. रविवार को भारी बारिश के कारण एक अन्य दीवार में भी दरारें आ गयीं.

Undefined
झारखंड में झमाझम बारिश से रांची के डैमों का जलस्तर बढ़ा, कई घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें 16

पानी में बंद हुई एंबुलेंस मरीज-परिजन परेशान

ओरमांझी ब्लॉक चौक के समीप बारिश से एनएच पर पानी जमा हो गया. इस दौरान रांची से मरीज को लेकर बोकारो जा रही एक एंबुलेंस का ब्रेक डाउन घुटने भर पानी में हो गया. इससे एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजन परेशान हो गये. करीब डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस को स्टार्ट किया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें