15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:52 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BPSC 69वीं PT परीक्षा पास करने के लिए कितने अंकों की होगी जरूरत, एक्सपर्ट से जानें कितना जा सकता है कटऑफ

Advertisement

शनिवार को बीपीएससी की एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा का प्रश्न सार्वजनिक होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. परीक्षार्थियों के मन में भी कट-ऑफ को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों से जानें क्या हो सकता है इस बार का कटऑफ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार के 31 जिला मुख्यालयों के 480 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई. दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 02:00 बजे समाप्त हुई इस परीक्षा के लिए 2,70,412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिनमें से 60 से 65 फीसदी के बीच उपस्थिति रही.

- Advertisement -

93 के आसपास रहेगा अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ

एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न बीते वर्षों में ली गयी 67वीं और 68वीं जैसी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तुलना में अधिक टफ हैं. इसलिए परीक्षा विशेषज्ञों ने इस बार अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ 93 के आसपास रहने का अनुमान लगाया है जो अधिकतम 90 से 95 के बीच वैरी कर सकता है. आरक्षित श्रेणियों के कट ऑफ उसी के अनुरूप अलग अलग श्रेणियों में 80 से 90 के बीच रहने का अनुमान है.

परीक्षा में तथ्यात्मक प्रश्न थे ज्यादा

चाणक्य आइएएस एकेडमी के रीजनल हेड बिहार यूपी डॉ कृष्णा सिंह ने कहा कि 69वीं बीपीएससी पीटी में तथ्यात्मक प्रश्न ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. इतिहास, विज्ञान और भूगोल में सीधे प्रश्न ज्यादा पूछे गए है, जो मोटे तौर पर 2 स्तर की एनसीइआरटी से लिये गये हैं. राजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था के प्रश्न विश्लेषणात्मक हैं. बिहार विशेष और करंट अफेयर्स के प्रश्न काफ़ी अच्छे पूछे गए हैं. इतिहास में सर्वाधिक 19 प्रश्न आधुनिक भारत, भारत का स्वतंत्रता संघर्ष और बिहार के योगदान से पूछा गया है. प्राचीन भारत से 8 और मध्यकालीन भारत से 6 तथ्यात्मक प्रश्न पूछे गए हैं. गणितीय अभियोग्यता से 10 प्रश्न पूछे गए हैं जो सामान्य प्रकृति के हैं. साइंस में 30 प्रश्न पूछे गये जिनमे सर्वाधिक बायोलॉजी और फिजिक्स से हैं. ये प्रश्न तथ्यात्मक तथा ट्रेडिशनल हैं. जिन विद्यार्थियों ने पूर्व वर्ष के प्रश्नों को देखते हुए तैयारी की होगी, उनको ज्यादा कठिनाई नहीं हुई होगी.

बीपीएससी ने बनाए रखा प्रश्नों का स्तर ऊंचा

क्रॉनिकल अकादमी के एमडी कुमार विजय ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने प्रश्नों का स्तर ऊंचा बनाए रखा है. पूछे गए प्रश्नों के स्तर ने गंभीर अध्ययन करने वाले बच्चों के लिए रास्ते खोले हैं और जो रट्टा मार कर पढ़ते थे वैसे लोगों का रास्ता बंद कर दिया है. जो यूट्यूब पर डाले गये प्रश्नों के आधार पर बीपीएससी पास करवाने का दावा करते थे, उनका भी दावा फेल हो गया है. अब वही प्रतियोगी परीक्षा पास करेगा जो अच्छे से पढ़ाई करेगा. वन लाइनर या गेस पेपर टाइप के पुस्तकों को पढ़ कर बीपीएससी पास करने का सपना देखना अब संभव नहीं है.

परीक्षार्थियों ने कहा…

  • 68वीं से अधिक टफ था प्रश्न : परीक्षार्थी अमित कुमार ने कहा कि इस बार प्रश्न 68वीं बीपीएससी पीटी से अधिक टफ था. सीधे प्रश्न कम ही थे और अधिकतर को घुमा फिरा कर पूछा गया था.

  • कम पड़ गया समय : परीक्षार्थी मो मिराज ने बताया कि कई प्रश्न इतने जटिल थे कि उनको हल करने में बहुत समय लग गया. इससे समय कम पड़ गया और कुछ प्रश्नों को इसके कारण ठीक से नहीं हल कर पाया.

  • निगेटिव मार्किंग के कारण छोड़ना पड़ा प्रश्न : परीक्षार्थी ममता कुमारी ने बताया कि निगेटिव मार्किंग के कारण केवल उन प्रश्नों को हल किया जिन्हें ठीक से जानती थी. कुछ प्रश्नों को द्वन्द के कारण छोड़ना पड़ा.

किस विषय से थे कितने प्रश्न

  • इतिहास – 34

  • विज्ञान- 30

  • रीजनिंग – 10

  • भूगोल -22

  • अर्थशास्त्र- 22

  • संविधान – 8

  • बिहार विशेष व समसामयिकी – 31

Also Read: बिहार पुलिस में दरोगा के 1275 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

परीक्षा के दौरान कड़ी थी सुरक्षा

परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पहले अभ्यर्थियों का सुबह 10 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश आरंभ हो गया. उनके सामान को परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित कमरे में ही रखवा लिया जा रहा था. इसमें बैग और मोबाइल ही नहीं बल्कि घड़ी और खाने पीने की चीजें भी शामिल थी. पानी की बोतल भी रैपर निकालने के बाद ही ले जाने दिया जा रहा था ताकि वह बिल्कुल पारदर्शी हो जाये. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले दोपहर 11 बजे में परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया. परीक्षा केंद्र के आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था दिखी ओर जैमर भी हर केंद्र पर लगाया गया था. प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक एटेंडेंस और फेसिअल रीकोगनिशन की व्यवस्था की गयी थी और ओएमआर शीट का बार कोड भी स्कैन किया गया. नालंदा के एक केंद्र समेत कुछ केंद्रों पर 15 से 20 मिनट तक देर से परीक्षा शुरू हुई थी जहां यह उतने ही देर से समाप्त भी हुई.

Also Read: PHOTOS: BPSC 69वीं पीटी परीक्षा में अभ्यर्थी एक-दूसरे से मिलकर हल कर रहे थे सवाल, लाइव स्ट्रीमिंग में गए पकड़े

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें