![Photos: गिरिडीह में बीजेपी का स्वच्छता अभियान, झाड़ू लेकर सड़क साफ करते दिखे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/879454cc-8c20-4f28-919c-994c97d70b00/Babulal_marandi__6_.jpg)
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गए देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत आज गिरिडीह जिले में भी भाजपा ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया.
![Photos: गिरिडीह में बीजेपी का स्वच्छता अभियान, झाड़ू लेकर सड़क साफ करते दिखे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/8e837940-8d9a-40f6-b5cc-032ffd375e5a/Babulal_marandi__4_.jpg)
स्वच्छता अभियान के दौरान बाबूलाल मरांडी समेत तमाम भाजपा नेता हाथों में झाड़ू लिए सड़क की सफाई करते दिखे.
![Photos: गिरिडीह में बीजेपी का स्वच्छता अभियान, झाड़ू लेकर सड़क साफ करते दिखे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d22fa579-c735-418d-9799-61c9a4aa6af8/Babulal_marandi__5_.jpg)
बाबूलाल मरांडी ने बताया कि भाजपा की ओर से 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
![Photos: गिरिडीह में बीजेपी का स्वच्छता अभियान, झाड़ू लेकर सड़क साफ करते दिखे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f9cfb631-156b-40c4-9489-a5fce244e5ff/Babulal_marandi__2_.jpg)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर है और लगातार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रहे हैं.
![Photos: गिरिडीह में बीजेपी का स्वच्छता अभियान, झाड़ू लेकर सड़क साफ करते दिखे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/83000fa1-2a74-4745-8f0f-8d9303845939/Babulal_marandi.jpg)
पूर्व सीएम बाबूलाल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के सफलता को लेकर देश के हर नागरिक को अपना योगदान देंने की जरूरत है. इसी के साथ उन्होंने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
![Photos: गिरिडीह में बीजेपी का स्वच्छता अभियान, झाड़ू लेकर सड़क साफ करते दिखे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5752d6e3-2927-489a-90a1-0e667082f473/Babulal_marandi__3_.jpg)
गिरिडीह में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ डॉ. रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नूकांत समेत काफी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.
Also Read: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहीं ये बड़ी बात, देखें VIDEO