19.5 C
Ranchi
Thursday, March 6, 2025 | 08:52 pm
19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

शास्त्र में दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं, सभी कष्टों से मुक्ति पाने के लिए दिन के अनुसार करें इन चीजों का दान

Advertisement

धार्मिक गर्न्थों के अनुसार, हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करना चाहिए. वेद, ग्रंथ, शास्त्र और पुराण में भी दान का महत्ता के बारे में बताया गया है. लेकिन दान करने के कुछ महत्वपूर्ण नियम भी बताये गए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Daan Ke Niyam : हिंदू धर्म में दान का एक अपना अलग महत्व होता है. शास्त्रों में वर्णित है कि अगर आप किसी भी चीजों का दान करते है तो पूर्व में किए गए गलतियों के पापों से मुक्ति मिलती है. जब मनुष्य मृत्यु को प्राप्त होता है, तो उनके सारी चीजें यहीं छूट जाती है लेकिन पुण्य कर्म ही व्यक्ति के साथ यमलोक तक जाते हैं. इसलिए अपने सामर्थ्यनुसार दान करना चाहिए. धार्मिक गर्न्थों के अनुसार, हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करना चाहिए. वेद, ग्रंथ, शास्त्र और पुराण में भी दान का महत्ता के बारे में बताया गया है. लेकिन दान करने के कुछ महत्वपूर्ण नियम भी बताये गए हैं. इसलिए जाने- अनजाने में किसी भी चीज का दान नहीं करना चाहिए.

दिन के अनुसार करना चाहिए दान

अगर आप ऐसा करते है तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है. इससे आपको पुण्य फल की जगह कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. शास्त्रों में सप्ताह के सात दिनों के लिए नमक से लेकर चीनी और वस्त्र से लेकर आभूषण तक की अलग-अलग चीजों के दान करने का दिन निर्धारित किए गए हैं. इसलिए आपको दिन के अनुसार दान करना चाहिए. आइए जानते हैं सप्ताह के किस दिन, किन चीजों का दान करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है.

रविवार के दिन इन चीजों का करें दान

रविवार का संबंध सूर्य देव से हैं. इस दिन आपको गेंहू, लाल फूल, गुड़ और माणिक्य रत्न आदि जैसी चीजों का दान करना आपके लिए शुभ फलदायक होता है. रविवार को किए इन चीजों के दान से आपको यश, मान-सम्मान व कीर्ति की प्राप्ति होती है.

सोमवार के दिन इन चीजों का करें दान

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्र देव से संबंधित होता है. इस दिन आपको सफेद रंग की चीजें जैसे- चावल, सफेद वस्त्र, सफेद पुष्प, शक्कर, नारियल आदि का दान करना चाहिए. इन चीजों का दान करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही कुंडली में चंद्रमा भी मजबूत होते है.

मंगलवार के दिन इन चीजों का करें दान

मंगलवार का दिन हनुमानजी की पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए दान से मंगल ग्रह मजबूत होता है. मंगलवार के दिन लाल फूल, लाल चंदन, लाल वस्त्र, बादाम और तांबे के पात्र का दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है.

बुधवार के दिन इन चीजों का करें दान

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन किए जानें वाला दान बुध ग्रह से संबंधित होता है. बुधवार के दिन हरे रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए. इस चीजों का दान करने से जीवन में कभी पैसे की समस्या उत्पन्न नहीं होती हैं. आप इस दिन किसी गरीब व जरूरत मंदों को हरे मूंग की दाल, हरी सब्जियां, हरी चूड़िया एवं हरे वस्त्रों का दान करना चाहिए.

Also Read: Pitru Paksha 2023: कुंडली में कैसे बनता है पितृ दोष, इस दोष से मुक्ति पाने के लिए पितृ पक्ष में करें ये उपाय
गुरुवार के दिन इन चीजों का करें दान

गुरुवार दान का दिन देवगुरु बृहस्पति से संबंधित है. इस दिन पीली रंग की चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. इन चीजों का दान करने से जीवन में धन, समृद्धि वैभव और यश की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही आप पीली दाल, पीले वस्त्र, पीले पुष्प, गुड़ और सोने का दान कर सकते हैं.

शुक्रवार के दिन इन चीजों का करें दान

शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह से संबंधित हैं. इस दिन आप सफेद रंग की चीजों के दान करने की बात कही गई है. इस दिन आप नमक, खीर, सफ़ेद वस्त्र और केसर जैसी चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

शनिवार के दिन इन चीजों का करें दान

शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनि देव को समर्पित है. शनि देव को काला रंग अतिप्रिय माना जाता है. इसलिए शनिवार के दिन आप काले रंग की चीजों का दान कर सकते है. इस दिन आप काले वस्त्र, लोहा, सरसों का तेल, काले तिल और चमड़े की चीजों का दान करने से शनि ग्रह से मुक्ति मिलती है.

Also Read: जन्मकुंडली देखकर आप जान सकेंगे कब और किधर होगा आपका विवाह, जानें किस दिशा में मिलेंगे आपके जीवन साथी
दान करते समय इन नियमों का करें पालन

01. हमेशा जरूरतमंदों को ही दान देना चाहिए. तभी इससे पुण्यफल की प्राप्ति होगी.

02. निस्वार्थ भाव से करें दान. दुखी या द्वेश भाव से किया गया दान आपके लिए लाभदायक नहीं हो सकता है.

03. अपने जीवन में अर्जित कमाई का दसवां हिस्सा किसी गरीब या असहाय व्यक्तियों को दान कर देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मनुष्य के जीवन में कभी भीं गंभीर समस्या नहीं बन सकती है. इससे साथ ही परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

04. श्रद्धाभाव से हाथ में देकर ही दान करना चाहिए. ताकि दान लेने वाले व्यक्ति को बुरा न लगे. जमीन पर रखकर या फेंककर कभी भी किसी को दान नहीं देना चाहिए.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर