21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 4-2 से हराकर गोल्ड मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम

Advertisement

एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए और भी मेडल की उम्मीदें बरकरार है. इस बार पुरुष हॉकी में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है. भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम में गुरुवार को पूर्व चैंपियन जापान को 8-2 से हरा दिया है. युवा स्ट्राइकर अभिषेक ने दो गोल दागे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हांगझोउ : युवा स्ट्राइकर अभिषेक के दो गोल की मदद से भारत ने गुरुवार को यहां गत चैंपियन को जापान को 4-2 से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया. अभिषेक (13वें, 48वें मिनट) ने दो मैदानी गोल किए. भारत की तरफ से अन्य गोल मनदीप सिंह (24वें) और अमित रोहिदास (34वें) ने किए. जापान ने चौथे और अंतिम क्वार्टर के अंतिम पांच मिनट में वापसी की तथा जेनकी मितानी (57वें) और रयोसी काटो (60वें) के गोल की मदद से हार का अंतर कम किया.

- Advertisement -

शनिवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से

भारत पूल ए के अपने अगले मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा. विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम भारत ने जापान के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाए रखा तथा मैच में अधिकतर समय गेंद को अपने नियंत्रण में रखा. जापान की टीम टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाई. पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की तथा पांचवें मिनट में ही अपना पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह का फ्लिक बाहर चला गया.

Also Read: Asian Games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक

अभिषेक ने दागे दो गोल

भारत ने 12वें मिनट में टूर्नामेंट का अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर गंवाया, लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने शोता यामदा के प्रयास को विफल कर दिया. भारत ने इसके कुछ देर बाद दूसरा पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन वह उसका भी फायदा नहीं उठा पाया. लेकिन इसके एक मिनट बाद अभिषेक ने हार्दिक सिंह के पास पर गोल करके भारत को बढ़त दिला दी. भारत को इसके बाद एक अन्य पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन जापान के खिलाड़ियों ने उसका अच्छी तरह से बचाव किया.

पेनाल्टी कॉर्नर पर चूक जाता है भारत

पहला क्वार्टर समाप्त होने से कुछ देर पहले ललित उपाध्याय के पास गोल करने का मौका था लेकिन जापानी गोलकीपर ताक्षी योशिकावा ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया. भारत ने 24वें मिनट में अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जब मनदीप ने नीलकांत के पास पर गोल किया. भारत को मध्यांतर के बाद चौथा पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन संजय के फ्लिक को जापान के गोलकीपर ने बचा दिया. भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से रोहिदास ने दूसरे को गोल में बदला.

अंतिम क्वार्टर में जापान ने दागे दो गोल

चौथे और अंतिम क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही भारत ने अपनी बढ़त 4-0 कर दी जब अभिषेक ने मंदीप के सहयोग से अपना दूसरा गोल दागा. जापान की टीम ने हालांकि हार नहीं मानी तथा अंतिम पांच मिनट में दो गोल करके हार का अंतर कम किया. भारत को अपनी हॉकी टीम से पदक की उम्मीद है. इस बार भारत गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Also Read: Asian Games: भारतीय निशानेबाजों को दो स्वर्ण सहित सात पदक, सरवनन को कांसा, रोशिबिना ने वुशु में रजत पक्का किया

एशियाई खेलों में गुरुवार को भारत के पदक विजेता

  1. सरबजोत सिह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल – पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा – स्वर्ण.

  2. नाओरेम रोशिबिना देवी – महिला 60 किग्रा वुशु सांडा स्पर्धा – रजत.

  3. अनुष अग्रवाला – घुड़सवारी पुरुष व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा – कांस्य

एशियन गेम्स में शुक्रवार को भारत के मुकाबले

एशियाई खेलों में शुक्रवार का भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.

  • एथलेटिक्स : विकास सिंह और संदीप कुमार – पुरुष 20 किमी (पदक स्पर्धा), प्रियंका गोस्वामी – महिला 20 किमी (पदक स्पर्धा), हिमांशी मलिक और ऐश्वर्या मिश्रा – महिला 400 मीटर (हीट), मोहम्मद अनस और मोहम्मद अजमल – पुरुष 400 मीटर (हीट), मनप्रीत कौर और किरण बलियान – महिला गोला फेंक (फाइनल), तान्या चौधरी और रचना कुमारी – महिला तारगोला फेंक (फाइनल).

  • बैडमिंटन : भारत की महिला और पुरुष टीमें (क्वार्टरफाइनल)

  • बास्केटबॉल : भारत बनाम चीन – पुरुष (पूल मैच), भारत बनाम मंगोलिया- महिला (पूल मैच).

  • मुक्केबाजी : परवीन बनाम जिचुन जू – पुरुष 57 किग्रा (प्री-क्वार्टर), लक्ष्य चाहर बनाम ओमुरबेक बेकझिगिट – पुरुष 80 किग्रा (प्री-क्वार्टर), निकहत जरीन बनाम हनान नासर – महिला 50 किग्रा (क्वार्टरफाइनल),

  • ब्रिज : भारत की पुरुष, महिला और मिश्रित टीम (राउंड-रॉबिन मैच).

  • शतरंज : भारत की पुरुष और महिला टीम (राउंड 1).

  • साइकिलिंग : डेविड बेकहम और एसो अल्बेन – पुरुष केइरिन (पहला राउंड हीट और फाइनल), विश्वजीत सिंह और हर्षवीर सेखों – पुरुष मैडिसन (फाइनल).

  • ईस्पोर्ट्स : भारत बनाम किर्गिस्तान – डीओटीए2 (पूल मैच), भारत बनाम फिलीपींस – डीओटीए (पूल मैच).

  • गोल्फ : प्रणवी उर्स, अवनी प्रशांत और अदिति अशोक – महिला व्यक्तिगत और टीम (राउंड 2), अनिर्बान लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया, खालिन जोशी और शुभंकर शर्मा – पुरुष टीम और व्यक्तिगत (राउंड 2).

  • हैंडबॉल : भारत बनाम चीन – महिला (पूल मैच).

  • हॉकी : भारत बनाम मलेशिया – महिला (पूल मैच).

  • निशानेबाजी : स्वप्निल कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अखिल श्योराण – पुरुष 50 मीटर 3 पोजीशन (क्वालिफिकेशन और टीम फाइनल), पलक, ईशा सिंह और दिव्या टीएस – महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (क्वालिफिकेशन और टीम फाइनल),

  • स्क्वाश : भारत की पुरुष और महिला टीम (सेमीफाइनल).

  • तैराकी : नीना वेंकटेश – महिला 50 मीटर बटरफ्लाई (हीट 2 और फाइनल), वृत्ति अग्रवाल – महिला 800 मीटर (स्लो हीट 2 और फाइनल), श्रीहरि नटराज और अद्वेत पेज – पुरुष 200 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट और फाइनल), कुशाग्र रावत और आर्यन नेहरा – पुरुष 400 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट और फाइनल), अनीश गौड़ा और साजन प्रकाश – पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई (हीट और फाइनल), भारत – महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले (हीट और फाइनल).

  • टेबल टेनिस : मनिका बत्रा बनाम सुथासिनी सावेटाबट – महिला एकल (प्री-क्वार्टर), मानुष शाह और मानव ठक्कर बनाम येव पैंग और इजाक पैंग – पुरुष युगल (प्री-क्वार्टर), शरत कमल और जी साथियान बनाम फैन झेंडोंग और वांग चुकिन – पुरुष युगल (प्री-क्वार्टर), श्रीजा अकुला और दीया चिताले बनाम मिवा हरिमोटो और मियु किहारा – महिला युगल (प्री-क्वार्टर), सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी बनाम वानमिसा औएविरियायोथिन और जिन्निपा सावेटाबट – महिला युगल (प्री-क्वार्टर), जी साथियान बनाम वांग चुकिन – पुरुष एकल (प्री- क्वार्टर), शरत कमल बनाम चिह-युआन चुआंग – पुरुष एकल (प्री-क्वार्टर).

  • टेनिस : रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी – पुरुष युगल (फाइनल), रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले – मिश्रित युगल (सेमीफाइनल).

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें