हम बात कर रहे हैं Tata Nexon Electric 2023 की. जब से टाटा की ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हुई है कई कार (Car) निर्माता कंपनियों के होश उड़ गए हैं.
![Tata की इस कार ने सबको हैरत में डाला! 500Km की माइलेज देने वाली इस Suv की देखें डिटेल्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e26bedd7-23ce-48f5-b596-42a96895f536/Tata_Nexon_EV_MAX_XM.jpg)
नई नेक्सन में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120PS की पावर और 170Nm का टार्क पैदा करता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. Tata Nexon Electric के एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन को पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल दिया गया है.
![Tata की इस कार ने सबको हैरत में डाला! 500Km की माइलेज देने वाली इस Suv की देखें डिटेल्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-04/3fb2ad3a-592c-4b3b-94cc-8cc6d4df2d05/tata_nexon_ev_front.jpg)
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत ₹7.49 लाख से शुरू होती है और ₹13.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. Tata Nexon EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 14.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
![Tata की इस कार ने सबको हैरत में डाला! 500Km की माइलेज देने वाली इस Suv की देखें डिटेल्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6e6f70a4-7823-4293-8697-24142c797f83/Tata_Nexon_EV_Facelift.jpg)
Tata Nexon Electric के एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन को पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल दिया गया है. इसे कंपनी ने बिल्कुल नया और फ्रैश लुक दिया है. इसके ड्राइविंग रेंज को भी पहले से बेहतर किया गया है. कंपनी इसके मिड-रेंज (MR) में 30kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है, जो कि सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं लॉन्ग रेंज (LR) में कंपनी ने पहले की ही तरह 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है.
![Tata की इस कार ने सबको हैरत में डाला! 500Km की माइलेज देने वाली इस Suv की देखें डिटेल्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a3afa961-077c-4835-a8fa-53d6b468243a/tata_nexon_ev_max__1_.jpg)
आपको बताएं कि कार सेल्स के मामले में मारुति सुजुकी पहले और हुंडई मोटर इंडिया दूसरे स्थान पर आती है, लेकिन ये कंपनी ईवी सेगमेंट में काफी सुस्त पड़ी है. जिससे टाटा मोटर्स मौके को फायदा उठाकर ग्राहकों का दिल जीतने का काम कर रही है.टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट की दमदार बैटरी पैक के साथ इसका इससे मिड रेंज के साथ- साथ लॉन्ग रेंज भी मिलेगी.
Also Read: Tata Nexon EV और Citroen eC3 के बीच जबरदस्त टक्कर, जानें दोनों कारों जुड़ी हर डिटेल