![Photos : छात्रा की स्कूटी पर बैठकर जब राहुल गांधी निकले जयपुर की सड़क पर, देखें खास तस्वीर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ccba8402-d03a-4f22-8833-3323c3456504/23091_pti09_23_2023_000087a.jpg)
राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शनिवार को प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, राजस्थान दौरे पर आए राहुल गांधी जयपुर स्थित महारानी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों के बीच कुछ वक्त बिताया और उनसे बातचीत की.
![Photos : छात्रा की स्कूटी पर बैठकर जब राहुल गांधी निकले जयपुर की सड़क पर, देखें खास तस्वीर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d26711ec-4209-42bf-a28e-d8c44e1bef3f/F6s8tV5XgAAgXYC.jpg)
यहां छात्रों से बात करने के बाद राहुल गांधी एक छात्रा के साथ स्कूटी पर बैठकर सफर करते नजर आए. स्कूटी पर बैठे राहुल गांधी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फोटो को खुद कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया जिसपर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![Photos : छात्रा की स्कूटी पर बैठकर जब राहुल गांधी निकले जयपुर की सड़क पर, देखें खास तस्वीर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6f0379f8-325e-45bc-8db6-1ceaf55a0654/F6s8tV7XoAAgI_w.jpg)
दरअसल, राहुल गांधी राजस्थान के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित करने का काम किया. इसके बाद कॉलेज की ही एक छात्रा की स्कूटी पर बैठकर सभा स्थल मानसरोवर के लिए रवाना हुए. इस दौरार राहुल गांधी हेलमेट पहने नजर आए. राहुल गांधी ने यहां महारारनी कॉलेज के पुस्तकालय का विजिट किया. कॉलेज की प्रिंसिपल नीलिमा सिंह ने राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी को स्कूटी पर बैठाने वालीं छात्रा भी काफी उत्साहित दिख रही थी.
![Photos : छात्रा की स्कूटी पर बैठकर जब राहुल गांधी निकले जयपुर की सड़क पर, देखें खास तस्वीर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/eac2a38c-205e-46ef-9c96-5c6f854c9fbc/23091_pti09_23_2023_000155b.jpg)
इधर राजस्थान पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं? प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के सामने रखने चाहिए. उन्होंने दावा किया कि संसद व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता है लेकिन केंद्र सरकार परिसीमन व नयी जनगणना का बहाना बनाकर इसे 10 साल टालना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो.
![Photos : छात्रा की स्कूटी पर बैठकर जब राहुल गांधी निकले जयपुर की सड़क पर, देखें खास तस्वीर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d8d25683-77e9-4fbb-9fe9-35b0b6b6c0d4/23091_pti09_23_2023_000004a.jpg)
राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा कि अगर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भागीदारी देने की बात करते है तो बिना जातिगत जनगणना के यह नहीं किया जा सकता है. अगर प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं… ओबीसी की इज्जत की बात करते हैं… तो फिर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपने अगले भाषण में आप हिंदुस्तान को बता दीजिए … कांग्रेस पार्टी ने जातिगत जनगणना करवाई थी …आंकड़े आपके पास हैं… उन आंकड़ों को आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए.