![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3d6f78df-0a38-47d6-8f02-86332f1cec42/india__2_.jpg)
भारत
भारतीय टीम घरेलू मैदान पर होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले काफी उत्साहित है और शुक्रवार, 22 सितंबर को मोहाली में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पुरुष वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने 116 रेटिंग अंक के साथ अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (115) को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया.
![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/97d52b5d-4cc0-4c45-ac46-a34c2ad5d7e4/pakistan_cricket_team__1_.jpg)
पाकिस्तान
भारत में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया. वहीं 115 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान टीम को भारत ने एक अंक से पछाड़ कर दूसरे स्थान पर धकेल दिया.
Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/228ff1be-2f1b-4292-946e-73188bba929f/aus_vs_sa_t20.jpg)
ऑस्ट्रेलिया
22 सितंबर को मोहाली में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को रैंकिंग में नुकसान का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रैंकिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.
![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/66387e49-390f-4414-b4dd-cd22e5de5bf4/sa_vs_ban_t20__1_.jpg)
साउथ अफ्रीका
106 रेटिंग अंक के साथ साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर काबिज है. भारत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की सीरीज खेली थी. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात देकर सीरीज को अपने नाम किया था. साउथ अफ्रीका विश्व कप में 05 नवंबर को भारत के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम मे भिड़ेगा.
![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/616eba56-9973-4fe1-b5fd-b3e85fbed792/India_5.jpg)
इंग्लैंड
105 रेटिंग अंक के साथ इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है.15 सितंबर को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 100 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इंग्लैण्ड 29 अक्टूबर को भारत कने साथ विश्व कप के खिताबी मुकाबले में लखनऊ में खेलने उतरेगा.
Also Read: IND Vs AUS: जानिए जहीर खान के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया क्यों है विश्व कप के लिए सबसे मजबूत टीम![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/65bc9014-6868-45f7-80f8-2c29b3e40711/England_vs__New_Zealand_2015__18_.jpg)
न्यूजीलैंड
इंग्लैण्ड के साथ खेले गए ओडीआई मुकाबले में हार के बाद न्यूजीलैंड अभी बांग्लादेश के साथ तीन मैच की सीरीज खेल रहा है. पहला मुकाबला बारिश के कारण बाधित हो गया था. शनिवार को न्यूज़ीलैण्ड अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगा. 100 रेटिंग अंक के साथ न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है और बांग्लादेश से एक स्थान ऊपर है.
![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3a3893aa-d0c0-47d8-8e3c-638e3f6648c6/15091_ap09_15_2023_000427a.jpg)
बांग्लादेश
94 रेटिंग अंक के साथ बांग्लादेश सातवें स्थान पर काबिज है. न्यूजीलैंड से बांग्लादेश 6 रेटिंग अंक पीछे चल रहा है. विश्व कप सड़े पहले बांग्लादेश पांचवे स्थान पर अपनी जगह बनाने का पूरा प्रयास करेगा.19 अक्टूबर को विश्व कप के दौरान बांग्लादेश भारत के साथ पुणे मे भिड़ेगा.
![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1553ea5e-42ce-43c6-bfde-5aa135cf70c1/09091_ap09_09_2023_000511b.jpg)
श्रीलंका
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत से मिली करारी हार के बाद श्रीलंका 92 रेटिंग पॉइंट के साथ आठवे स्थान पर है. श्रीलंका अब 29 सितंबर को विश्व कप के दौरान बंगलादेश के साथ भिड़ेगा.
Also Read: Ind vs Aus Head To Head: ऑस्ट्रेलिया पर कब-कब भारी पड़े भारत के शेर![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/fcd7073c-fc70-40de-8538-41649a08122f/Afghanistan.jpg)
अफगानिस्तान
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से मिली हार के बाद अफगानिस्तान एशिया कप के लीग मैच में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका. 80 रेटिंग अंक के साथ अफगानिस्तान रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल है और नौवें स्थान पर काबिज है.
![Icc Odi Ranking: जानिए आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में कौन टीम है किस स्थान पर 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/9bdbfb4c-7edf-4457-af38-f80edabca1db/WI.jpg)
वेस्टइंडीज
68 अंक के साथ वेस्टइंडीज आईसीसी रैंकिंग में 10वे स्थान पर काबिज है. वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर में शनिवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना सुपर सिक्स मैच हार गया और अक्टूबर और नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में आगे बढ़ने की दौड़ से बाहर हो गया.
Also Read: IND vs AUS: दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पहले वनडे में क्यों नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह