26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:29 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के ‘ बिगड़े बोल ‘ से यूपी में विपक्ष तल्ख, मायावती के भतीजे ने स्पीकर से कहा … करिए

Advertisement

लोकसभा में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ जो कुछ कहा उसका वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. यूपी में उनके खिलाफ विपक्ष लामबंद होकर एकसुर में कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखनऊ : लोकसभा में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की भाषा द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले एक सांसद को उग्रवादी और आंतकवादी कहने के साथ धार्मिक भावना आहत करने वाले शब्द प्रयोग करने का मामला तूल पकड़ गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही लोकसभा के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है.यूपी में विधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग ने तेजी पकड़ ली है. संसद में जो भाषा बोलने की अनुमति नहीं है उसका प्रयोग कर दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद विवादों में फंस गए हैं.

संसद और संविधान की मानहानि का मुक़दमा दर्ज  हो : अखिलेश
Undefined
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के ' बिगड़े बोल ' से यूपी में विपक्ष तल्ख, मायावती के भतीजे ने स्पीकर से कहा... करिए 3

अखिलेश यादव ने लोकसभा में जो घटा उसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है. सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे सासंदों पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुक़दमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन पर भी निशाना साधा है. भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में जब आपत्तिजनक बातें कह रहे थे उस समय डॉ हर्ष वर्धन हंस रहे थे. अखिलेश ने कहा ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है. जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हंसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है .ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है.

Also Read: Bihar Politics: लालू यादव के खास अखिलेश प्रसाद सिंह पर बिहार में कांग्रेस ने क्यों लगाया दांव.. बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कार्रवाई की मांग की
Undefined
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के ' बिगड़े बोल ' से यूपी में विपक्ष तल्ख, मायावती के भतीजे ने स्पीकर से कहा... करिए 4

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो बातें कहीं हैं उसका विरोध किया है. बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट कर इस घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद सांसद रमेश बिधूड़ी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस घटना पर देश के प्रधानसेवक और उनकी पार्टी खामोश हैं. ये वो पार्टी (भाजपा) है जो सिर्फ खोखले जुमले देती है. बीजेपी का असली चेहरा हर दिन बेनकाब हो रहा है. भाजपाई मासूम जनता को उकसा,भड़का रहे हैं. सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द होनी चाहिए.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया है. आकाश आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि ओम बिरला जी आखिर ये कैसा दोहरा चरित्र है आपका? संसद में विपक्षी सांसद जनता के हित के मुद्दों पर सवाल पूछते हैं और आप उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर देते हैं. और आज जब एक सांसद दो पैसे की गुंडे वाली भाषा पूरे मुस्लिम समाज के लिए करता है तो आप उसे सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं. सिर्फ इसलिए कि वो सत्ताधारी पार्टी का सांसद है. अरे स्पीकर महोदय कुछ तो शर्म करिए ये भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन है और इतिहास के पन्नों में आपकी ये मामूली चेतावनी भी वैसे ही लिखी जाएगी जैसे इस गुंडे की भाषा को लिखा जाएगा। चेतावनी नहीं बर्खास्तगी…. इससे कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें