![ये हैं Bharat के 4 मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी पर्यटक आते हैं घूमने, जानें नाम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9517acba-0e15-46c9-ae65-cc30fdcdf224/______1_.jpg)
Mini Switzerland In India: आज हम आपको भारत में मिनी स्विट्जरलैंड के बारे में बताएंगे. जहां आप घूमने जा सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
![ये हैं Bharat के 4 मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी पर्यटक आते हैं घूमने, जानें नाम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e1c6d70b-6c81-49b9-b67e-964a189a6260/_____1_.jpg)
जम्मू कश्मीर को भारत के मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. सर्दियों में यहां सफेद चादर फैल जाती है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. इस जगह पर विदेश से भी लोग घूमने आते हैं. कश्मीर का सौंदर्य, जैसे कि श्रीनगर के डल झील विश्वभर में मशहूर है. यहां घूमने के लिए श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसे स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण हैं.
![ये हैं Bharat के 4 मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी पर्यटक आते हैं घूमने, जानें नाम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cef151e9-1410-4b20-804e-579fcd457bab/_______1_.jpg)
भारत में भी स्विट्जरलैंड है. जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. मणिपुर को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड माना जाता है. यहां की खूबसूरती पूरे विश्व में विख्यात है. पर्यटक के बीच यहां के कांगलेपाटी, लोकटक झील काफी मशहूर है. इसके अलावा यहां लोकटक झील है.
![ये हैं Bharat के 4 मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी पर्यटक आते हैं घूमने, जानें नाम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a2c5c5a8-6724-42b8-a094-eb36c6dea7aa/______1_.jpg)
खज्जियार एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में स्थित है. यह एक छोटे से गांव है जो ढाईलाद्वारा घाटी में स्थित है. खज्जियार को “मिनी स्विट्जरलैंड” कहा जाता है, क्योंकि यह एक खूबसूरत पर्वतीय स्थल है. इसके आसपास कई घाटियां और पहाड़ियां हैं जो ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए है. आप इस भारत के मिनी स्विट्जरलैंड में घूम सकते हैं.
![ये हैं Bharat के 4 मिनी स्विट्जरलैंड, विदेशी पर्यटक आते हैं घूमने, जानें नाम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7b4eeb4b-46e8-4a72-84e0-4602ca999b6b/____2_.jpg)
उत्तराखंड (Uttrakhand) का औली भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. अगर आप स्विट्जरलैंड जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां घूमने जा सकते हैं. यहां से एक दृष्टिकोण से बेहद खूबसूरत परिदृश्य दर्शायी देता है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता और शांति पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.