Agra Ganpati Mahotsav: आगरा में गणेश उत्सव की धूम है. जगह-जगह गणपति विराजमान हैं. आगरा के सदर बाजार नौलखा में यूपी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित करने का दावा मंगल मूर्ति सेवा समिति की तरफ से किया गया है. कि उत्तर प्रदेश में 24 फुट की खड़ी हुई भगवान गणेश की प्रतिमा नहीं विराजमान है. साथ ही हर साल इस मूर्ति का आकार बढ़ता जा रहा है .पिछले साल जब मूर्ति की स्थापना हुई थी तब यह मूर्ति 23 फुट की थी .जोकि इस साल 1 फुट बढ़कर 24 फुट की हो गई है. मूर्ति पूरी तरीके से इको फ्रेंडली है.
Agra Ganpati Mahotsav: आगरा में विराजमान है बप्पा की सबसे विशालकाय मूर्ति, हर साल बढ़ता है आकार
- Advertisment -
Agra Ganpati Mahotsav: आगरा में गणेश उत्सव की धूम है. जगह-जगह गणपति विराजमान हैं. आगरा के सदर बाजार नौलखा में यूपी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित करने का दावा मंगल मूर्ति सेवा समिति की तरफ से किया गया है. कि उत्तर प्रदेश में 24 फुट की खड़ी हुई भगवान गणेश की प्रतिमा नहीं विराजमान है. साथ ही हर साल इस मूर्ति का आकार बढ़ता जा रहा है .पिछले साल जब मूर्ति की स्थापना हुई थी तब यह मूर्ति 23 फुट की थी .जोकि इस साल 1 फुट बढ़कर 24 फुट की हो गई है. मूर्ति पूरी तरीके से इको फ्रेंडली है.
You May Like
- Advertisment -
अन्य खबरें
- Advertisment -