![7Th Pay Commission:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, 3 फीसदी बढ़ने वाला है डीए, मिलेगा इतना सैलरी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3a8e5d60-59be-49e6-932f-435e91efeba3/da1.jpg)
7th Pay Commission: केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा मिल सकता है. सरकार जल्द ही, महंगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोत्तरी कर सकती है.
![7Th Pay Commission:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, 3 फीसदी बढ़ने वाला है डीए, मिलेगा इतना सैलरी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/50ba5536-c96a-4178-9d89-19664e84bc73/da2.jpg)
सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते को हर साल जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है. हालांकि, अभी ये लंबित है. वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इसके, 45 प्रतिशत होने की संभावना है.
![7Th Pay Commission:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, 3 फीसदी बढ़ने वाला है डीए, मिलेगा इतना सैलरी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/64f6c286-85c4-4fed-b860-0a31e2750743/da3.jpg)
केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स के डीए की गणना नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है. संस्थान के द्वारा जारी नये सूचकांक के अनुसार, कर्मचारियों का तीन प्रतिशत तक डीए बढ़ सकता है.
![7Th Pay Commission:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, 3 फीसदी बढ़ने वाला है डीए, मिलेगा इतना सैलरी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0682dcd8-51da-484b-a4b6-eeea0755e546/da4.jpg)
इसका अर्थ है कि जिन कर्मचारियों का मूल वेतन 36500 रुपये है, वर्तमान में उन्हें 42 प्रतिशत डीए के हिसाब से 15,330 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा है. वहीं, केंद्र सरकार के द्वारा अगर, तीन प्रतिशत डीए देने की घोषणा कर दी जाती है तो उन्हें 16,425 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा. इसका अर्थ है कि वेतन में 1095 रुपये की बढ़ोत्तरी हो जाएगी.
![7Th Pay Commission:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, 3 फीसदी बढ़ने वाला है डीए, मिलेगा इतना सैलरी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/aeaaca07-ac50-49ce-9674-a96c51ca3ec0/da5.jpg)
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों का डीए बढ़ाने पर फैसला इस महीने के आखिरी सप्ताह तक ले लिया जाएगा.
![7Th Pay Commission:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, 3 फीसदी बढ़ने वाला है डीए, मिलेगा इतना सैलरी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/f68fa6f2-4b15-4fd4-bfe9-18a9f848d462/Da.jpg)
केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होने वाला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.