![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/16ad3810-da09-45ba-a067-96cf180a0607/Parineeti_Chopra_wedding_card_1.jpg)
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों ने 13 मई को दिल्ली में एक-दूसरे संग सगाई की थी. वहीं जनवरी 2023 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1c6c93ed-26ea-474c-8f97-bbca1cb92a47/Parineeti_Chopra_wedding_card_2.jpg)
परिणीति और राघव 24 सितंबर को एक दूसरे संग सात फेरे लेंगे. आज से वेडिंग की रस्में शुरू हो चुकी है. मेहमानों के लिए मजेदार एक्टिविटी होगी. जिसमें सबसे पहले तो एक क्रिकेट मैच होगा.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/e8a4cb5d-fe58-4105-9a2c-bc5e5913c19e/parineeti7.jpg)
परिणीति और राघव की लव स्टोरी की बात करें तो कपल ने लंदन में एक साथ पढ़ाई की है. वे लंबे समय से दोस्त हैं.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a8a1ec42-8c52-4448-8990-b5cfe390c7a0/raghav.jpg)
2014 की वोग रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति के पास मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री है. दोनों की मुलाकात तब हुई जब वह लंदन में पढ़ाई कर रही थीं. वहीं राघव चड्ढा ने भी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से पढ़ाई की,
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/bc06930a-7698-47cc-8324-bdd0fd9b7802/parineeti8.jpg)
वुमन्स एरा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति और राघव की लवस्टोरी पिछले साल चमकीला के सेट पर शुरू हुई थी. जब वह पंजाब में शूटिंग कर रही थी, तो राघव एक दोस्त के रूप में उनसे मिलने आए थे.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9a344c90-0080-44fb-9da7-37b111aa987d/parineeti.jpg)
रिपोर्ट के मुताबिक, धीरे-धीरे कपल की दोस्ती मजबूत हो गई और वे दोनों एक दूसरे संग डेटिंग करने लगे.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/752425ef-9ba8-4f11-b6d5-ccec4615dfba/Parineeti_Chopra_wedding_card_4.jpg)
परिणीति और राघव की सगाई समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे सहित कई राजनेता शामिल हुए. उनके अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी दिल्ली में सगाई समारोह में शामिल हुईं थी.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/ec03c86f-e62c-47ba-b669-efb2e3670d3b/Raghav_Chadha_parineeti_chopra.jpg)
इस साल मार्च में परिणीति और राघव चड्ढा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एक साथ देखा गया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर्स की चर्चा शुरू हो गई.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/f636aa10-92d8-4377-9169-8f53d3a62c4f/parineeti_and_raghav__1_.jpg)
बीते दिनों परी और राघव की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें समारोह 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति के चूड़ा समारोह के साथ शुरू होगा. जिसके बाद 12-4 बजे तक वेलकम लंच होगा. परिवार, साथ ही दूल्हा और दुल्हन शाम 7 बजे से रात भर पार्टी करेंगे.
![लंदन में एक दूसरे संग हुई दोस्ती... इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, काफी फिल्मी है परिणीति और राघव की लवस्टोरी 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/f76f7b54-a069-4f03-8ab5-3a75fe4333ab/parineeti_and_raghav__2_.jpg)
24 सितंबर को राघव की सेहराबंदी दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में होगी. बारात – शाही जुलूस ताज झील से दोपहर 2 बजे शुरू होगा और लीला पैलेस में विवाह स्थल पर पहुंचेगा.