![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/55fb8313-6666-4a3b-ae80-b55fe8da5dfe/BIGG_BOSS_17.jpg)
बिग बॉस 17 का टीजर सामने आ चुका है, जिसने फैंस की एक्साइमेंट लेवल बढ़ा दी है. बिग बॉस 17 कथित तौर पर 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/3d363c35-e346-4648-b6f8-0d207c32cf43/khan.png)
इस सीजन बिग बॉस 17 के घर में कौन-कौन बंद होगा, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आए है, जिसके बार में हम आपको बताएंगे.
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/dcedb48f-76ba-4224-9d92-f853e0af84cd/falaz_bigg_boss_ott_2.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम फलक नाज के नाम को लेकर चर्चा हो रही है कि वो शो का हिस्सा हो सकती है. एक इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ऑफर मिलने पर क्या वह शो करेंगी, तो फलक ने कहा, “बिल्कुल, क्यों नहीं पसंद करूंगी?”
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0368ed37-c687-4a0a-bc5f-b44443c49884/abhishek__1_.jpg)
सीरियल उड़ारियां फेम अभिषेक कुमार को सलमान खान का शो बिग बॉस 17 ऑफर हुआ था. हालांकि अभिनेता ने इस प्रस्ताव की न तो पुष्टि की है और न ही इसे अस्वीकार किया है.
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b1607ada-949c-4242-83ae-2b19f38a015d/mallika.jpg)
पॉपुलर सीरियल राधाकृष्ण फेम अभिनेत्री मल्लिका सिंह के नाम पर भी चर्चा हो रही है. खबरें है कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4962f30b-d173-4963-8643-96dfc018e828/bigg_boss_ott_2__3_.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम बेबिका धुर्वे को मेकर्स ने अप्रोच किया है. इसपर बेबिका ने कहा था, मुझसे पहले ही संपर्क किया गया था, लेकिन मैं थोड़ा वक्त लूंगी क्योंकि यह बहुत स्पष्ट है कि छवि धारणा बन जाता है, और सामग्री से संबंधित आपका, फिर वो लोग अपने हिसाब से क्रिएटिव कॉल ले लेते हैं.
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a7bcd8f9-16cd-4811-b346-1866a3e7c9d6/krishna3.jpg)
टीवी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा के नाम पर भी चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस आखिरी बार सीरियल सावी की सवारी में नजर आई थी. हालांकि अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं कहा गया है.
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/521c16bb-2a22-43fb-97c8-5af47d629b52/pakhi.jpg)
बिग बॉस 17 में इस बार तीन सेंगमेट होंगे दिल दिमाग और दम. इस बार कुछ प्रतिभागी जोड़ियों में होंगे. इसमें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, ऐलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों, और विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के नाम पर चर्चा हो रही है.
चर्चा है कि इस सीजन बिग बॉस 17 में हर्ष बेनीवाल, सौरव जोशी और अनुराग डोभाल से संपर्क किया गया है. वहीं शो के लिए सुमेध मुदगलकर, संगीता घोष, ट्विंकल अरोड़ा, समर्थ जुरेल, ईशा मालविया के नाम भी सामने आए है.
![Bigg Boss 17: गुम है किसी के प्यार में फेम ये 2 एक्टर्स शो में लेंगे हिस्सा! शो के लिए इन नामों पर लगी मुहर! 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/79ae9573-8478-4933-a29f-8fa68b4f4543/elvish2__1_.jpg)
बिग बॉस 17 से पहले बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव बने. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप बने. मनीषा रानी तीसरे नंबर पर रही.