![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/6f6381bf-8557-4908-a951-d84332b8cfc6/rubina_pregant.jpg)
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. उन्होंने पति अभिनव शुक्ला संग कुछ फोटोज भी शेयर की, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई.
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/986b0007-50f1-469d-b18c-399e2463a59b/rubina_pregant__2_.jpg)
अब रुबीना ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जहां उन्होंने इस नई जर्नी और अपने बेबीमून को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि जब फैमिली को ये खुशखबरी मिली तो उनका किया रिएक्शन था.
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/485a0447-2c9f-4f54-91bf-77b43e9acb16/rubina_dialik__1_.jpg)
वीडियो में रुबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ बैठीं थी. इस दौरान उन्होंने साझा किया, “यह हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी है. हम अपने जीवन के इस नए सफर के साथ आगे बढ़ रहे हैं. माता-पिता के रूप में हम इस जर्नी पर निकल रहे हैं.
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a1ec0837-8859-49f0-b59a-b6700a40daab/rubina_dialik.jpg)
रुबीना ने कहा कि बेबी आने की खुशी अभिनव को काफी है. वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं और अक्सर मुझे खुश करते रहते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “जैसे-जैसे हम नई चीजों का अनुभव कर रहे हैं, हम नर्वस हो रहे हैं और नई चीजें तलाश रहे हैं. यह एक ख़ुशी का पल है.”
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4f80a365-8483-4705-b28c-0fa0c20bf20d/rubina_dialik__2_.jpg)
रूबीना ने साझा किया कि जब उन्हें माता-पिता बनने के बारे में पता चला, तो अभिनव की प्रतिक्रिया अनमोल थी. हालांकि, उन्होंने आगे कहा, कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमने बेहद निजी रखा है, मैं घबराई हुई हूं और अभिनव पूरी यात्रा को लेकर बिल्कुल उत्साहित हैं.
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/27682bc1-b9b0-4de6-bdda-2f754c8b5d5b/rubina_dialik__3_.jpg)
रुबीना ने साझा किया, मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं. यह मिक्सड फीलिंग्स है. मैं यह देखने के लिए उत्साहित और घबराई हुई हूं कि यह नया अध्याय कैसे सामने आता है, पूरी यात्रा कैसी होने वाली है.
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/af605a43-cc91-4434-84c4-ce527efddb59/rubina_dialik__5_.jpg)
बता दें कि इस समय रुबीना अभिनव और उनके परिवार के साथ लंदन ट्रिप पर हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा, “मैंने अपने लिए समय निकाला है, जहां मैं इसे अपना बेबीमून कहती हूं. मैं एलए आई हूं, जहां मैंने सबसे अधिक आरामदायक समय बिताया है.
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/187d65ce-a6d1-4e2f-99d6-a1bd730ee128/rubina6.jpg)
एक्ट्रेस ने कहा, वह समय जो मैं खुद को देना चाहती थी, इस नए चरण को समझने के लिए, चुनौतियों को समझने के लिए और खुद को मेरे लिए खुलने वाली संभावनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए.
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/88106da5-8812-45c5-92aa-dbb7f380f614/rubina_dialik.jpg)
कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की कुछ फोटोज भी शेयर की. जिसमें दोनों काफी खुश लग रहे हैं. रुबीना ने कैप्शन में लिखा था, “हमने वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया का पता लगाएंगे, हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे यात्री का स्वागत करेंगे!”
![Rubina Dilaik ने अपनी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी को लेकर मैं तो बहुत घबरा गई लेकिन... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/81c7130f-18d1-4aa1-87d9-e453eb02f114/rubina_pregant__1_.jpg)
रूबीना और अभिनव की शादी साल 2018 में हुई थी. दोनों अक्सर साथ में घूमते हैं और प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर करते हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.