![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1d7af036-8e4c-4d5e-80e0-a89d59c266da/shahrukh_khan___1_.jpg)
फिल्म जवान की सफलता को शाहरुख खान एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच उनकी फिल्म डंकी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. डंकी के रिलीज डेट के बारे में उन्होंने बताया है, जिसे जानकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे.
![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/cd1d85c8-68d0-48d0-96cb-7857f86ef3d5/shahrukh_khan_dunki.jpg)
शाहरुख खान ने कहा, “भगवान बहुत दयालु हैं, हमारे पास पठान है भगवान जवान के साथ और भी दयालु रहे हैं और मैं हमेशा यह कहता हूं. हमने 26 जनवरी, रिपब्लिक से शुरुआत की थी. जन्माष्टमी पर, कृष्णजी के जन्मदिन पर हमने यह फिल्म (जवान) रिलीज की.
![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/34ea0f15-5855-4451-a5fc-b605eb41a9dd/shahrukh_khan___2_.jpg)
शाहरुख खान ने कहा, “अब नया साल और क्रिसमस नजदीक है, हम डंकी रिलीज करेंगे. मैं राष्ट्रीय एकता रखता हूंय वैसे भी, जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो ईद होती है.”
![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-05/f8cc162a-1e86-4532-8924-0889d3e71ed7/dunki_set_photo.jpg)
किंग खान ने कहा, ”मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैंने पिछले 29 वर्षों में जितनी मेहनत की थी, उससे कहीं अधिक मेहनत कर रहा हूं. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा क्योंकि अब जब लोग फिल्म देखने के बाद खुश होते हैं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है.”
![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1b5a35fd-4378-4fdf-be90-a96f8a73c10d/dunki2.jpg)
डंकी राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और शानदार लेखक अभिजात जोशी द्वारा लिखित फिल्म है. शूटिंग शेड्यूल या वीएफएक्स टाइमलाइन में कोई देरी नहीं है और फिल्म क्रिसमस 2023 रिलीज के लिए तैयार होगी.
![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-06/bc8b6a12-023d-4098-8b54-ab7f3d355bfc/Taapsee_Pannu_to_star_opposite_Shah_Rukh_Khan_shooting_starts_soon.jpg)
डंकी में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं. पहली बार शाहरुख खान के साथ तापसी काम कर रही है. कहा जा रहा है कि इसमें दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हैं. मूवी में विक्की कौशल भी है.
![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/41fd5622-2387-426f-90b2-70fc57232d50/srk2__1_.jpg)
शाहरुख खान की फिल्म जवान इनदिनों सुर्खियों में है. फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जबकि भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है.
![Dunki Release Date: शाहरुख खान की डंकी कब होगी रिलीज? किंग खान ने राजकुमार हिरानी की मूवी को लेकर कही ये बात 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9b6b84de-aa62-442c-a33c-e7b3d7d33101/jawaan_film.jpg)
शाहरुख खान ने जवान की सफलता पर कहा, “बहुत से लोग अपने घर नहीं लौटे. ऐसे कई लोग हैं जिनके बच्चे यहां हैं, जैसे निर्देशक एटली. इस फिल्म के असली नायक और नायिका वे तकनीशियन हैं जिन्होंने पिछले चार वर्षों से कड़ी मेहनत की है.”