![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/c75e6d07-3b21-419f-8293-56e357afe141/srk.jpg)
फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल निभाया है. शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने भारत में अबतक 350 से ज्यादा का कलेक्शन किया.
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/01988aa8-72ad-414a-8449-30f81af25aae/shahrukh_khan_and_deepika_padukone.jpg)
फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण ने कितनी फीस ली. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी. इसपर एक्ट्रेस ने द वीक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जवान या फिल्मों में अपनी किसी विशेष भूमिका के लिए कोई शुल्क नहीं लिया.
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/9addafb8-1bc4-4e8a-a619-0e0eb0848b53/king_khan_and_deepika.jpg)
दीपिका ने कहा, “मैं 83 का हिस्सा बनना चाहती थी क्योंकि मैं चाहती थी कि यह उन महिलाओं के लिए एक गीत हो जो अपने पतियों की महिमा के पीछे खड़ी हैं. मैंने अपनी मां को ऐसा करते देखा. ये उन पत्नियों के प्रति मेरी श्रद्धांजलि थी जो अपने पतियों के करियर को समर्थन देने के लिए बलिदान देती हैं.
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/abbfcfbb-d680-4260-9d2d-5005d2ea3418/srk.jpg)
दीपिका ने आगे कहा, शाहरुख खान के लिए कोई भी विशेष उपस्थिति हो, मैं वहां मौजूद हूं. रोहित शेट्टी के साथ भी ऐसा ही है.” बता दें कि इसी साल शाहरुख के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म पठान में काम किया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/1dd2f811-a120-457d-8e88-c8f95cadb18d/shahrukh_khan_pathaan_movie.jpg)
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान को अपना फेवरेट को-स्टार बताया. एक्ट्रेस ने कहा, ”शाहरुख और मैं बहुत भाग्यशाली रहे हैं कि हमें ओम शांति ओम से लेकर अबतक कुछ अविश्वसनीय फिल्मों में काम करने का मौका मिला.”
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/da994281-da4a-4fda-b378-678a8e9c8fe5/om_shanti.jpg)
दीपिका ने आगे कहा, ”मैं अपने सबसे पसंदीदा सह-कलाकार शाहरुख के साथ काम कर रही हूं. हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और मुझे लगता है कि दर्शक इसे हमेशा हमारी फिल्मों में देखते हैं.”
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/aadfa5ec-9bc0-4aac-898f-4b53aa21bdeb/JAWAN_TRAILER_REVIEW.jpg)
Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, जवान ने आठवें दिन 19.50 करोड़ का बिजनेस किया. अबतक टोटल कमाई 388.72 करोड़ हो गई. 400 क्लब में जल्द ही फिल्म शामिल हो जाएगा. वहीं, दुनियाभर में मूवी जल्द ही 700 करोड़ के पार पहुंच जाएगी.
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7629522f-2cdf-4c9a-90ff-c16eecd9b6cf/deep4.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएगी. इसके अलावा वो ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ ‘फाइटर’ में भी काम कर रही है.
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/06b5a04e-71e1-4499-b70e-081ac721c2af/deepika.jpg)
दीपिका पादुकोण भारत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरी हैं. 2006 की कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ में अपनी पहली फिल्म से लेकर ‘छपाक’ में मालती के किरदार तक, दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग का लोहा सबसे मनवाया है.
![Jawan में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने ली कितनी फीस? बोलीं- शाहरुख खान के साथ मेरा रिश्ता... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/589c60b2-c51c-40ba-8fb4-8df9026119dd/deepika_padukone.jpg)
दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों कि लिस्ट काफी लंबी है.
Also Read: Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान मचा रही गदर, 700 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म, जानें कलेक्शन