17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 11:11 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मोबाइल मेडिकल वैन का किया लोकार्पण, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

Advertisement

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर शिथिल है. हेमंत सोरेन सरकार को काम करने की इच्छा नहीं है. झारखंड के विकास को लेकर हेमंत सोरेन सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गिरिडीह: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मोबाइल मेडिकल वैन का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आम जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता की सहूलियत को देखते हुए गिरिडीह से रांची तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. मंगलवार से गिरिडीह न्यू रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इससे विद्यार्थियों, व्यवसायियों व मरीजों के अलावा आम जनता को रांची पहुंचने में सुविधा होगी. ये बातें उन्होंने सोमवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे. केंद्र सरकार ने गिरिडीह की जनता की मांग पूरी की. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में झारखंड है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार ने इस प्रदेश को साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये दिए हैं. बिजली समस्या का समाधान किया गया है.

अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर शिथिल है. हेमंत सोरेन सरकार को काम करने की इच्छा नहीं है. झारखंड के विकास को लेकर हेमंत सोरेन सरकार में इच्छा शक्ति का अभाव है. राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी है. गावां में इलाज में देरी से महिला की मौत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आवागमन को लेकर पुल निर्माण का कार्य राज्य सरकार को करना है, लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं है.

Also Read: PHOTOS: स्त्री सत्संग सभा की श्रद्धालुओं का जत्था रांची से पहुंचा पंजाब, गुरुद्वारों का किया दर्शन

सीएसआर के तहत विकास की कई योजनाओं को दिया जायेगा मूर्त्त रूप

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सीएसआर मद से विकास की कई योजनाओं को मूर्त्त रूप दिया जायेगा. इसके तहत गेल, सेल और सीसीएल अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रही हैं. इनके माध्यम से करोड़ों की योजनाओं को मूर्त्त रूप दिया जायेगा. जिले में कई योजनाओं को क्रियान्वित की जायेगी. जनहितार्थ मोबाइल मेडिकल वैन, स्कूलों में कमरा, चहारदीवारी, स्कूलों में जिम, कम्युनिटी सेंटर, पेयजल व्यवस्था समेत अन्य योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा. जरेडा के माध्यम से झारखंडधाम सहित सात अन्य सार्वजनिक स्थानों में हाईमास्ट लाइट्स लगायी जायेगी.

Also Read: झारखंड: खुशखबरी! एक प्राइवेट स्कूल, जहां नहीं देनी होगी एडमिशन फीस

दो मोबाइल मेडिकल वैन का लोकार्पण

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गेल द्वारा प्रदत्त दो मोबाइल मेडिकल वैन का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से आम जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. हरेक गांव में जाकर मरीजों का इलाज होगा. इसमें डॉक्टर, नर्स, दवाई आादि उपलब्ध होगी. इस बाबत गेल के कार्यकारी निदेशक अनूप गुप्ता ने बताया कि जिले को उपलब्ध करायी गयी दो मोबाइल मेडिकल वैन में डॉक्टर-नर्स के अलावा तमाम चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध है. गांव के लोगों को उनके घर तक जाकर इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लगभग ढ़ाई करोड़ की लागत से जिम निर्माण, आरओएम, स्कूल कमरा आदि व्यवस्थाओं पर काम किया जायेगा.

Also Read: PHOTOS: श्रीकृष्ण की कथा में झूमी सुकुरहुट्टू शबरी बस्ती, बाल रूप में मन मोह रहे थे राधाकृष्ण

सीसीएल व सेल भी कराएगी विकास के कार्य

इस मौके पर सीसीएल सीएसआर जीएम बालकृष्ण लाडो ने कहा कि सीसीएल की ओर से 11 स्कूलों में कमरा निर्माण को लेकर 1.82 करोड़ रुपये, पांच सामुदायिक भवन को लेकर 75 लाख रुपये, सरिया कॉलेज में कमरा निर्माण को लेकर 38 लाख रुपये खर्च करेगा. इसके अलावा बोरिंग, चहारदीवारी निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे. इस मौके पर सेल के संचार प्रमुख उज्जवल भाष्कर ने बताया कि जिले के पांच गांवों क्रमश: गजकुंडा, खटोरी, चौधरीबांध आदि में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण होगा. यह बहुउद्देश्यीय होगा. इसकी लागत 75 लाख होगी.

Also Read: PHOTOS: झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की क्रिकेट स्टेडियम की घोषणा

ये थे मौजूद

मौके पर गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह, एसी विलशन भेंगरा, डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नूकांत, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान, विनय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: सावधान! रांची की हरमू नदी, हिनू नदी और कांके डैम से हटेगा अतिक्रमण, टास्क फोर्स गठित, कब-कहां होगी कार्रवाई?

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें